Recent Posts

Seo Services

Featured Posts

[Travel][feat1]
Seo Services

weight loss tips - तेजी से वजन घटाने का सुपरफूड है लाैकी, एेसे करें सेवन/Teji se vajan ghatane ka suparfood hai laoki, aise karen sevan

March 02, 2019
Teji se vajan ghatane ka suparfood hai laoki, aise karen sevan,صبح صبح 1 گلاس روزانہ پیں هپتےبھر میں ہوگی 5 کلو چربی کم,सुबह सुबह 1 गिलास रोज पियें हप्ते भर में होगी 5 किलो चर्बी कम,vajan ghtan,motapa kam karne ka tarika,vajan,motapa,vajan kam karne ki diet,motapa kam karne ka diet plan,teji se vajan kam karne ka tarika

Teji se vajan ghatane ka suparfood hai laoki, aise karen sevan


आजकल लाेगाें में माेटापा बहुत ही आम हाे गया हैं लगभग हर कोई इस समस्‍या से ग्रस्‍त है। हालांकि इस समस्‍या से बचने के लिए हम तरह-तरह के उपाय भी अपनाते हैं। लेकिन वजन घटाने के लिए आसपास की मौजूद चीजों की तरफ हमारा ध्‍यान कभी नहीं जानता। क्‍या आप जानते हैं कि सब्जी के रूप में खार्इ जाने वाली लाैकी से आसानी से वजन पर काबू किया जा सकता है।ताे आइए जानते हैं कैसे वजन कम करती है लाैकी -
लौकी वजन कम करें
सब्जी के ताैर पर खार्इ जाने वाली लाैकी तेजी से वजन कम करने में सहायक होती है। वजन कम करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए लौकी सबसे अच्‍छे फूड में से एक है। लौकी में 96 प्रतिशत पानी और इसके 100 ग्राम में सिर्फ 12 कैलोरी होती है। साथ ही इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है। आप इसका सेवन सब्‍जी या जूस किसी भी रूप में कर सकते हैं।
वजन घटाने एेसे मदद करती है लाैकी
फाइबर और पानी से भरपूर होने के कारण यह भूख पर अंकुश लगाने में मदद करता है। अगर आप इसका जूस सुबह नाश्‍ते में ले लेते हैं तो फाइबर समृद्ध से दिन की शुरूआत करने के कारण नाश्‍ते में ज्‍यादा नहीं खा पाते। यानी लौकी में फाइबर की अधिक मात्रा के कारण इसके सेवन से जल्द भूख नहीं लगती और पेट भी भरा-भरा सा लगता है।

इसका जूस एक अद्भुत नाश्‍ते के रूप में काम करता है। लौकी का एक गिलास जूस और फलों का बाउल भूख महसूस होने पर एक आदर्श दोपहर का स्‍नैक्‍स हो सकता है।लौकी के जूस को छलनी से नहीं छानना चाहिए क्‍योंकि ऐसा करने से वजन घटाने का महत्‍वपूर्ण तत्‍व यानी फाइबर निकल जाता है। साथ ही इस बात का भी ध्‍यान रखें कि सिर्फ लौकी का जूस पीने से आपका वजन कम नहीं हो सकता है। इसके साथ आपको कम कैलोरी आहार और पर्याप्‍त मात्रा में एक्‍सरसाइज को भी शामिल करना चाहिए।



weight loss tips - तेजी से वजन घटाने का सुपरफूड है लाैकी, एेसे करें सेवन/Teji se vajan ghatane ka suparfood hai laoki, aise karen sevan weight loss tips - तेजी से वजन घटाने का सुपरफूड है लाैकी, एेसे करें सेवन/Teji se vajan ghatane ka suparfood hai laoki, aise karen sevan Reviewed by health on March 02, 2019 Rating: 5

अगर आप भी पेट से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो अनार से एेसे करें उपचार/Agar aap bhi pet se judee samasya se pareshaan hai to anaar se ese karen upachaar

March 02, 2019
Agar aap bhi pet se judee samasya se pareshaan hai to anaar se ese karen upachaar


Agar aap bhi pet se judee samasya se pareshaan hai to anaar se ese karen upachaar



अनार एक गुणकारी और सेहत के लिए कई तरीकों से लाभदायक फल है, आनर में त्रि-दोष यानी वायु,पित्त और कफ से जुड़ी समस्याएं दूर करने की क्षमता होती है। आइये जानते हैं अनार से होने वाले फायदों के बारे में...
अनार के दानों में आयरन की मात्रा काफी ज्यादा होती है। एक अनार का सेपन रोज किया जाए या अनार का जूस रोज पीया जाए तो शरीर में खून की कमी नहीं होती। अनार से शरीर के खून में लाल रक्त कणिकाओं की वृद्धि होती है।
सूखे अनारदाने का चूर्ण पाचन क्रिया को अच्छा बनाता है। अनार का चूर्ण अपच, गैस, बदहजमी, खट्टी डकार जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। अनार का शर्बत गर्मी और अधिक प्यास लगने की समस्या को दूर करता है।
खांसी होने पर अनार के छिलके का टुकड़ा मुंह में रखकर उसके रस को चूसने से बार-बार खांसी नहीं आती।
आयुर्वेद में अनार के दाने, छिलका, फूल, पत्ते, जड़ और अनार के वृक्ष की छाल का औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।



अगर आप भी पेट से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो अनार से एेसे करें उपचार/Agar aap bhi pet se judee samasya se pareshaan hai to anaar se ese karen upachaar अगर आप भी पेट से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो अनार से एेसे करें उपचार/Agar aap bhi pet se judee samasya se pareshaan hai to anaar se ese karen upachaar Reviewed by health on March 02, 2019 Rating: 5

Cancer can be defended, just keep these points carefully - कैंसर से हाे सकता है बचाव, बस इन बाताें का रखें ध्यान

February 03, 2019
Cancer can be defended, just keep these points carefully

Cancer can be defended, just keep these points carefully         

Cancer can be defended, just keep these points carefully - चिकित्सकों का कहना है कि कैंसर के कारण देश में होने वाली 22 फीसदी मौतों का कारण पैसिव स्मोकिंग हैं। वहीं निम्न आयवर्ग वाले देशों में हेपेटाइटिस और पेपिलोमा वायरस का संक्रमण कैंसर के 25 फीसदी मामलों का कारक हैं। चिकित्सकों ने बताया है कि कुछ उपाय अपनाकर पर्यावरणीय कारकों से होने वाले कैंसर से बचा जा सकता है।

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स की सर्जिकल ओंकोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट (महिला) डॉ. रमेश सरीन ने पर्यावरणीय कारकों से होने वाले कैंसर से बचने में मददगार कुछ महत्वपूर्ण उपाय सुझाए हैं :

वायु प्रदूषण से बचें :
दिल्ली, कोलकाता एवं अन्य कई शहरों में प्रदूषण अपने घातक स्तर पर पहुंच गया है। अच्छा होगा कि इन शहरों में रहने वाले लोग धूल, कार एवं फैक्टरी से निकलने वाले धुएं, निर्माण स्थलों से निकलने वाली धूल, तंबाकू के धुएं (एक्टिव और पैसिव) से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें। साथ ही वायु प्रदूषण के कारणों को पहचान कर इन्हें कम करने की जरूरत है। जागरूकता के द्वारा फेफड़ों के कैंसर को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं।

जल प्रदूषण से बचें :
अच्छी सेहत के लिए साफ पानी होना बहुत जरूरी है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे आस-पास मौजूद वाटर बॉडीज (जल निकायों) को जैविक एवं ओद्यौगिक प्रदूषकों से संदूषित न होने दिया जाए। पानी में डाले जाने वाले रसायन और व्यर्थ पदार्थ पेट एवं लिवर की बीमारियों जैसे हेपेटाइटिस का कारण बन सकते हैं और यह कैंसर का रूप भी ले सकता है।
हाल ही में पानी में आर्सेनिक का स्तर बढऩे के कारण त्वचा के कैंसर के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में वायु प्रदूषण की रोकथाम के प्रयास कैंसर के मामलों को कम करने में मददगार हो सकते हैं।

अपने काम पर ध्यान दें :अगर आपका काम ऐसा है कि आप काम के दौरान हानिकर रसायनों जैसे एस्बेस्टॉस, बेंजीन एवं अन्य सॉल्वेंट्स, आर्सेनिक उत्पादों, डाई-ऑक्सिन, क्रोमियम, लेड, फाइबर आदि के संपर्क में आते हैं तो कैंसर की संभावना बढ़ती है। इसलिए उद्योगों में काम करने वालों को रोकथाम के उपाय अपनाने चाहिए।

कीटनाशकों, आर्टीफिशियल कलर एवं प्रिजरवेटिव का इस्तेमाल न करें :सब्जियों और फलों में इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशक या खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल होने वाले आर्टीफिशियल कलर, प्रिजरवेटिव आदि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं। इनका बहुत ज्यादा मात्रा में सेवन कैंसर का कारण बन सकता है। इसलिए इन चीजों से बचने की कोशिश करें, खाद्य पदार्थों के ऑर्गेनिक विकल्प अपनाएं।



Cancer can be defended, just keep these points carefully - कैंसर से हाे सकता है बचाव, बस इन बाताें का रखें ध्यान Cancer can be defended, just keep these points carefully - कैंसर से हाे सकता है बचाव, बस इन बाताें का रखें ध्यान Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

Do Chutki Besan Se Milegi Gori Rangat Aur Mulayim Tauvcha - दाे चुटकी बेसन से मिलेगी गाेरी रंगत आैर मुलायम त्वचा

February 03, 2019
Do Chutki Besan Se Milegi Gori Rangat Aur Mulayim Tauvcha

Do Chutki Besan Se Milegi Gori Rangat Aur Mulayim Tauvcha     

Do Chutki Besan Se Milegi Gori Rangat Aur Mulayim Tauvcha - सर्दियाें के माैसम में अगर आपकी त्वचा रूखी आैर बेजान हाे गर्इ है ताे घबराएं नहीं, अाज हम आपकाे बताएंगे बेसन के एेसे घेरेलू नुस्खाें के बारे में जाे अापकी त्वचा में नर्इ जान डाल देंगे।ताे आइए जानते हैं कि त्वचा और बालों के लिए कि‍तना फायदेमंद है बेसन :
- बेसन एक नेचुरल स्क्रब है, जो त्वचा से डेड स्‍कि‍न को साफ करने में फायदेमंद होता है। अगर आपके शरीर से बदबू आती है तो भी आप बेसन का इस्तेमाल बॉडी-वॉश की तरह कर सकते हैं।
- ऑयली स्किन वाले लोगों को अक्सर मुंहासों की समस्या हो जाती है। अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है तो बेसन का पैक आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
- अगर आपको भी गोरी रंगत की चाहत है तो बेसन में नींबू मिलाकर लगाने से फायदा होगा। साथ ही इससे ब्लैकहेड्स की भी समस्या दूर हो जाती है।
- बेसन एक नेचुरल चीज है। यह मृत कोशिकाओं को हटा कर त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने का काम करता है।
- बेसन त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं, जैसे रूखी-बेजान त्वचा, डार्क सर्कल, पिंपल्स और दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसके अलावा ये चेहरे पर मौजूद छोटे-छोटे बालों को भी दूर करने में कारगर होता है।



Do Chutki Besan Se Milegi Gori Rangat Aur Mulayim Tauvcha - दाे चुटकी बेसन से मिलेगी गाेरी रंगत आैर मुलायम त्वचा Do Chutki Besan Se Milegi Gori Rangat Aur Mulayim Tauvcha - दाे चुटकी बेसन से मिलेगी गाेरी रंगत आैर मुलायम त्वचा Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

Jaldi Motapa Ghatane Ke Liye Apnayein Ye Tips - जल्दी माेटापा घटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

February 03, 2019
अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान है ताे इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ हेल्थी टिप्स भी अपना सकते हैं जिनसे आप फिट और स्वस्थ दोनों रह सकते हैं। आइए जानें तेजी से वजन घटाने के कुछ आसान टिप्स :-
- तेजी से वजन घटाने के लिए जरूरी है कि आप एक्सरसाइज शुरू कर दें। शुरूआत में चाहे आप एक्सरसाइज कम करें लेकिन बाद में इसका समय बढ़ा दें।
Jaldi Motapa Ghatane Ke Liye Apnayein Ye Tips

Jaldi Motapa Ghatane Ke Liye Apnayein Ye Tips    

Jaldi Motapa Ghatane Ke Liye Apnayein Ye Tips - एक्स‍रसाइज से पहले आप वॉर्मअप करना न भूलें। इसमें आप बॉडी को स्ट्रैच कर सकते हैं, जंप कर सकते हैं या फिर टहल कर सकते हैं। इससे आपकी बॉडी में गर्माहट आ जाएगी फिर आप दौड़ने-उछलने-कूदने वाली एक्सरसाइज आराम से कर पाएंगे।

- एक्सरसाइज के समय अपने साथ पानी रखें जिससे आपको जल्दी थकान न हो और आपकी सांस न फूलें।
- आप सुबह उठकर प्रतिदिन खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीएं।
- जंकफूड और बाहर की चीजें चॉकलेट, केक, टॉफी, आइसक्रीम, कैंडी इत्यादि को बिल्कुल भी न खाएं।

- मिठाई आपकी पसंदीदा हो सकती हैं लेकिन तेजी से वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप मिठाई, चीनी, चीनीयुक्त खाद्य पदार्थ और नमक को बिल्कुल भूल जाएं या इनकी मात्रा कम कर दें।

- खाने में आप सब्जियों में आलू, अरबी, कचालू इत्यादि भी न खाएं और चावल भी मांड निकाल कर खाएं।
- खाना खाने के तुंरत बाद बैठे नहीं बल्कि कुछ देर टहलें, आपने यदि खाने के वक्‍त अतिरिक्‍त कैलोरी खाई भी है तो टहलने से वह बर्न हो जाएगी।खाना खत्म करने के लिए ओवर ईटिंग बिलकुल न करें।



Jaldi Motapa Ghatane Ke Liye Apnayein Ye Tips - जल्दी माेटापा घटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Jaldi Motapa Ghatane Ke Liye Apnayein Ye Tips - जल्दी माेटापा घटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

Khansi Zukam Kaff - खांसी, जुकाम, कफ

February 03, 2019
Khansi Zukam Kaff

Khansi Zukam Kaff       

Khansi Zukam Kaff - सर्दी के मौसम में सबसे आम समस्या है खांसी। अकसर लोगों को भ्रम रहता है कि खांसी अपने आप ही ठीक हो जाएगी, लेकिन ज्यादा दिनों तक खांसी, टीबी जैसी भयानक बीमारी की वजह भी बन सकती है।

करें घरेलू उपचार -
अदरक की चाय, आधा चम्मच अदरक का रस शहद के साथ लेने, मुलैठी चूसने, गर्म पानी के गरारे करने से खांसी में आराम मिलता है।

लें आयुर्वेद का सहारा -
खांसी होने पर सितोपलादि चूर्ण का नाम सबसे पहले लिया जाता है। खांसी के साथ अगर बलगम भी आए तो महालक्ष्मीविलास रस की एक-एक गोली, कठफलादि चूर्ण या तालीसादि चूर्ण आधा चम्मच पानी के साथ दो बार लेने से भी फायदा होता है।

होम्योपैथी में उपचार -
होम्योपैथी विशेषज्ञ के अनुसार सूखी खांसी हो तो ब्रायोनिया अलबम-30, स्पॉन्जिया-30, एकोनाइट-30, बैलाडोना-30 जैसी दवाइयां कारगर हैं। वहीं बलगम वाली खांसी में हीपरसेल्फ-30, एंटिमटार्ट-30, आईपीकॉक-30 व फॉस्फोरस-30 लेने से मरीज को आराम मिलता है। जुकाम व बुखार के साथ होने वाली खांसी के लिए एलियम सीपा-30, फेरमफॉस-30 तथा बड़ी उम्र के लोगों में होने वाली काली खांसी के लिए ड्रॉसेरा-30, नक्सवोमिका-30 और स्टिक्टा-30 की सलाह दी जाती है। लेकिन इन दवाओं का प्रयोग डॉक्टरी सलाह से ही करें।

कफ : नेचुरोपैथी विशेषज्ञ के अनुसार कफ के लिए कुंजल कराया जाता है, जिसमें कागासन की मुद्रा में बैठकर नींबू, नमक मिला चार गिलास हल्का गुनगुना पानी पीते हैं। फिर 90 डिग्री की मुद्रा में खड़े होकर बाएं हाथ से नाभि को हल्का दबाते हैं और दाएं हाथ के अंगूठे की बगलवाली दो अंगुलियों को मुंह में डालकर उल्टी करके सारा पानी बाहर निकाल देते हैं। इसके बाद कपालभाति कराई जाती है, जिससे पानी पूरी तरह शरीर से बाहर निकल जाए।

सिरदर्द में : देसी घी को गुनगुना कर इसकी दो-दो बूंद सुबह-शाम नाक में डालने से सिरदर्द में आराम मिलता है।
बार-बार सर्दी-जुकाम होने पर 100 ग्राम सरसों के तेल में 2 लहसुन की कलियां पका लें। फिर तेल को ठंडा करके छान लें। इस तेल की दो-दो बूंद सुबह-शाम नाक में डालें, जल्द आराम मिलेगा।
अस्थमा : रोगियों को दिन में एक बार गर्म पानी में पैर रखने चाहिए और गुनगुने पानी से स्नान करना चाहिए।



Khansi Zukam Kaff - खांसी, जुकाम, कफ Khansi Zukam Kaff - खांसी, जुकाम, कफ Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

Vocal hygiene is the problem of sore throat - वोकल हाईजीन से दूर हाेती है गला बैठने की समस्या

February 03, 2019
Vocal hygiene is the problem of sore throat

Vocal hygiene is the problem of sore throat       

Vocal hygiene is the problem of sore throat - तेेज आवाज में बोलने, गाना गाने या ज्यादा ठंडा पानी पीने से अक्सर आपका गला बैठ जाता है? जवाब हां है तो आपको वोकल हाईजीन की जरूरत है। आइए जानते हैं इसके बारे में:-

ऊंचा बोलना
विशेषज्ञों के अनुसार हमारी आवाज के तार यानी वोकल कॉर्ड काफी नाजुक होते हैं। जब हम तेज आवाज में बोलेते हैं तो उनमें सूजन आ जाती है या कई बार उनमें दाने भी हो जाते हैं, जिन्हें वोकल नोड्यूलर कहा जाता है। यह तकलीफ टीचर्स, वकीलों और गायकों को ज्यादा होती है।

ऐसा करें
अगर आपका गला बार-बार बैठ जाता है तो एक साथ ना बोलें, चिल्लाएं नहीं, ज्यादा लोगों को संबोधित करना हो तो माइक आदि का प्रयोग करें, बोलते समय बीच-बीच में पानी के सिप लेते रहें ताकि गला सूखे नहीं। चाय, कॉफी और अल्कोहल का प्रयोग ना करें। ये सभी बातें वोकल हाईजीन के रूप में आवाज को क्लियर (साफ) रखती हैं।

ठंडा पानी पीना
हमारी आवाज के तारों में जब कंपन होता है तो हम बोल पाते हैं। एकदम ठंडा पानी पीने से इन पर प्रभाव पड़ता है और गला बैठ जाता है।

ऐसा करें:
सामान्य तापमान का पानी ही पिएं। कोल्ड ड्रिंक या कोल्ड कॉफी से परहेज करें।

गला साफ करना
अक्सर लोग बार-बार अपना गला साफ करते रहते हैं। ऐसा न करें क्योंकि इससे वोकल कॉर्ड पर दबाव पड़ता है और गले में खराश रहने लगती है।

ऐसा करें: एक-दो सिप पानी पिएं।
ध्यान रहे
रात को सोते समय ज्यादा तैलीय भोजन ना करें क्योंकि सोते समय पेट में बनने वाला एसिड गले में आ जाता है और वोकल कॉर्ड को नुकसान हो सकता है।



Vocal hygiene is the problem of sore throat - वोकल हाईजीन से दूर हाेती है गला बैठने की समस्या Vocal hygiene is the problem of sore throat - वोकल हाईजीन से दूर हाेती है गला बैठने की समस्या Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

Sawasth Dil Aur Nikhri Tauvcha - स्वस्थ दिल और निखरी त्वचा

February 03, 2019
Sawasth Dil Aur Nikhri Tauvcha

Sawasth Dil Aur Nikhri Tauvcha              

Sawasth Dil Aur Nikhri Tauvcha - अब दिल के डॉक्टर अपने मरीजों को स्वस्थ हृदय के लिए सीमित मात्रा में अखरोट खाने की सलाह देने लगे हैं। अध्ययनों से पता चला है कि जब रोगियों को अन्य वसा के स्थान पर 13 अखरोट रोजाना खाने के लिए दिए गए तो उनके हृदय की रक्तवाहिनियां पहले से अधिक लचीली हो गईं, जिससे हृदय में रक्तसंचार बेहतर हुआ। अखरोट में कोलेस्ट्रॉल कम करने वाला एल्फा लिनोलिक एसिड और ब्लड प्रेशर घटाने वाला एल आर्जीनिन होता है। इसमें मौजूद अमीनो फैटी एसिड त्वचा की चमक को बनाए रखता है।

विटामिन सी से त्वचा में होगा निखार -
अमरीकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन में प्रकाशित शोध के अनुसार विटामिन-सी त्वचा को निखारता है। पपीता, कीवी, संतरा, अनानास और स्ट्रॉबेरी जैसे फल रोजाना खाने से न सिर्फ त्वचा में चमक आती है बल्कि झुर्रियां भी कम होती हैं। विटामिन-सी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। इसके अलावा यह त्वचा को लचीलापन देने वाले कोलाजन का निर्माण करता है। विटामिन-सी युक्त फलों के गूदे को स्किन पर पैक की तरह भी लगा सकते हैं।


Sawasth Dil Aur Nikhri Tauvcha - स्वस्थ दिल और निखरी त्वचा Sawasth Dil Aur Nikhri Tauvcha - स्वस्थ दिल और निखरी त्वचा Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai - लेमन ग्रास से तैयार करें यूनानी चाय

February 03, 2019
Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai

Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai      

Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai  - सर्दी के मौसम में खांसी और जुकाम जैसे रोग होना आम बात है। ऐसे में इज्.खर मकी या लेमन ग्रास एक ऐसा पौधा है, जिसकी पत्तियों से बनाई गई सर्दी के मौसम में खांसी और जुकाम जैसे रोग होना आम बात है। ऐसे में इज्.खर मकी या लेमन ग्रास एक ऐसा पौधा है, जिसकी पत्तियों से बनाई गई चाय कई रोगों में फायदेमंद होती है। आइए जानते हैं इसकी उपयोगिता के बारे में।

फायदे : यह चाय सर्दी-जुकाम, बदनदर्द, गले में दर्द, सीने में दर्द, नजला और जोड़ों के दर्द में फायदेमंद होती है।

गुण : एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर यह चाय सर्दी के अलावा किसी भी मौसम में पी जा सकती है। चाय बनाने के लिए सूखी व ताजी दोनों तरह की लेमन ग्रास का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे बनाएं -
एक कप चाय के लिए पानी में इज्.खर मकी के पौधे की 3-4 पत्तियों को उबाल लें। उबाल आने पर इसमें स्वादानुसार चीनी डालें। पानी में पत्तियों का रंग आने के बाद छानकर इस्तेमाल करें। इस चाय को भोजन करने के आधा घंटा बाद पी सकते हैं।



Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai - लेमन ग्रास से तैयार करें यूनानी चाय Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai - लेमन ग्रास से तैयार करें यूनानी चाय Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

Egg Donation Karne Mein Rakhye Ye Saudhaniya - एग डोनेशन करने में रखिए ये सावधानियां

February 03, 2019
Egg Donation Karne Mein Rakhye Ye Saudhaniya

Egg Donation Karne Mein Rakhye Ye Saudhaniya    

Egg Donation Karne Mein Rakhye Ye Saudhaniya - एग डोनेशन या ओसाइट डोनेशन की मदद से वे महिलाएं भी मां बन सकती हैं, जिनके अपने अंडे कम होते हैं और उन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हो पा रही होती है। वैसे उम्रदराज महिलाएं संतान पाने के लिए एग डोनेशन की इस प्रक्रिया को ज्यादा अपनाती हैं।

यह है प्रक्रिया -
एग डोनेशन एक सुरक्षित प्रक्रिया है। जिसमें कुछ ब्लड टेस्ट के बाद डोनर द्वारा दिए गए अंडे को बायोलॉजिकल पिता के शुक्राणुओं के साथ लैब में फर्टिलाइज कराया जाता है। फिर विकसित होने वाले भ्रूण को लैब डिश में विकसित कर मां के गर्भाशय में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है। इस तरह पैदा हुए बच्चों में कुछ अंश डोनर के भी देखने को मिलते हैं।

कम उम्र में एग डोनेशन -
कम उम्र में एग डोनेशन से इंफेक्शन का खतरा रहता है, पेट के अंदरुनी भाग में रक्तस्राव से सर्जरी करानी पड़ सकती है। यूट्रस और ओवरी में संक्रमण होने पर प्रजनन क्षमता प्रभावित हो सकती है। गर्भधारण के लिए दवा ले रहीं हों तो अधिक मेडिसिन खाने से ओवेरियन कैंसर का खतरा भी हो सकता है।

आईवीएफ के लाभ -
इसकी सफलता के आसार उन मामलों में अधिक होते हैं, जहां नॉन डोनर एग के साथ आईवीएफ कराया जाता है। इसमें डोनर की उम्र व अंडे की गुणवत्ता अच्छी होने से आईवीएफ प्रक्रिया सफल होती है। अंडा प्राप्तकर्ता इसकी मदद से एग डोनर के अंडे व उसकी फर्टिलिटी क्षमता को भी प्राप्त करती है।

यह है खतरा -
जिस दिन डोनर से अंडे लिए जाते हैं, उसी दिन प्राप्तकर्ता के पार्टनर से शुक्राणु के नमूने को जमा करने के लिए कहा जाता है। फिर एग और शक्राणुओं को लैब में फर्टिलाइज कराया जाता है। एग डोनेशन में एग प्राप्तकर्ता के ऐसे रोगों की चपेट में आने का खतरा होता है, जिनसे एग डोनर पीडि़त रही हो। हालांकि उसकी पूरी जांच की जाती है लेकिन एचआईवी जैसी समस्याएं भी कई बार पूरी तरह से पकड़ में नहीं आती हैं। साथ ही एक से अधिक भ्रूण प्रत्यारोपित हो जाएं तो कई गर्भ ठहर सकते हैं, यह स्थिति मां व बच्चों के लिए सही नहीं होती।

ये कर सकती हैं डोनेट -
21-35 साल की वे महिलाएं जिन्हें नियमित माहवारी होती हो और वे सिंगल रिलेशनशिप में हो, एग डोनेट कर सकती हैं। यदि एग डोनेशन करने वाली महिला के पहले से एक बच्चा है तो वह सबसे अच्छी डोनर होगी। लेकिन इन सभी के बावजूद एहतियात जरूरी होती है।



Egg Donation Karne Mein Rakhye Ye Saudhaniya - एग डोनेशन करने में रखिए ये सावधानियां Egg Donation Karne Mein Rakhye Ye Saudhaniya - एग डोनेशन करने में रखिए ये सावधानियां Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

If your children are too worried, do not worry - अगर आपके बच्चें काे भी हाेती है बाेलने में घबराहट ताे करें ये उपाय

February 03, 2019
If your children are too worried, do not worry

If your children are too worried, do not worry      

If your children are too worried, do not worry - सलेक्टिव म्यूटिज्म सोशल एंग्जाइटी डिसऑर्डर है जो ज्यादातर बच्चों में होता है। इसमें बच्चा किसी विशेष परिस्थिति या अनजान लोगों के बीच बोल नहीं पाता। यह समस्या आमतौर पर 4-5 साल के बच्चों या स्कूल जाने के शुरुआती दिनों में ही नजर आ जाती है।

एंग्जाइटी डिसऑर्डर
ज्यादा शर्मीलापन, भीड़ या बाहरी लोगों से डर, सामाजिक एकाकीपन, सलेक्टिव म्यूटिज्म स्पीच डिसऑर्डर नहीं है। इसे बोलने से नकारना या बोलने का फोबिया (फोबिया ऑफ स्पीकिंग) कहा जा सकता है।

ये हैं लक्षण
यदि बच्चा या व्यक्ति घर में बहुत बोलता है, अकेले में घर वालों, माता-पिता से भी खुलकर बात करता है लेकिन स्कूल में, टीचर्स के साथ, दूसरे लोगों के साथ कुछ भी नहीं बोल पाता है तो यह म्यूटिज्म के लक्षण हो सकते हैं। अक्सर इसे लोग शर्म से संबंधित समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन जब सब कुछ आते हुए भी बच्चे की परफॉर्मेंस ठीक नहीं होती तो घरवाले परेशान हो जाते हैं। लगातार एक माह या उससे ज्यादा ऐसी परेशानी होने पर म्यूटिज्म संबंधी शिकायत हो सकती है।

बोलने में घबराए तो
यदि बच्चे या व्यक्ति में कोई भी शारीरिक समस्या नहीं है, फिर भी वह बोलने से घबराता है तो तुरंत मनोचिकित्सक से संपर्क करें। जरूरी है कि बच्चे या व्यक्ति की पुरानी मेडिकल रिपोर्ट उसके शैक्षिक मूल्यांकन के साथ इकट्ठी की जाएं। साथ ही हियरिंग स्क्रीनिंग, ओरल मोटर (जीभ, जबड़े व होंठों का तालमेल) जांचें, माता-पिता के इंटरव्यू, स्पीच व लैंग्वेज रिव्यू की रिपोर्ट भी शामिल की जाए।

उपचार व काउंसलिंग
इस रोग के इलाज में विभिन्न साइकोथैरेपी की तकनीकों को उपयोग में लिया जाता है। इसके लिए ना सिर्फ बच्चे या व्यक्ति बल्कि उसके पारिवारिक सदस्यों खासतौर पर माता-पिता की काउंसलिंग भी जरूरी होती है।



If your children are too worried, do not worry - अगर आपके बच्चें काे भी हाेती है बाेलने में घबराहट ताे करें ये उपाय If your children are too worried, do not worry - अगर आपके बच्चें काे भी हाेती है बाेलने में घबराहट ताे करें ये उपाय Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster - मौसमी, संतरा, आंवला खाएं अाैर तेजी से खून बढ़ाएं

February 03, 2019
Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster

Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster     

Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster - कुपोषण महिलाओं में होने वाली आम समस्या है। लेकिन इस स्थिति में अगर मां बना जाए तो एनीमिया यानी रक्त की कमी हो सकती है। हमारे देश में आयरन की कमी से महिलाओं में होने वाला एनीमिया 50 प्रतिशत व गर्भवतियों में 80 प्रतिशत तक है।

लक्षण:
चलतेे या काम करते समय जल्दी थकना, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, बालों का गिरना, नाखून व त्वचा के रंग में परिवर्तन, भूख न लगना और चिड़चिड़ापन रहना।

कारण:
हरी पत्तेदार सब्जियां न खाना, किसी कारणवश शरीर से अधिक रक्तस्राव होना, खाने में कैल्शियम ज्यादा मात्रा में लेना, पर्याप्त मात्रा में आयरन और फॉलिक एसिड न लेना।

डाइट हो ऐसी
मौसमी, संतरा, आंवला आदि खाएं क्योंकि इनमें मौजूद विटामिन सी शरीर में आयरन को एब्जोर्ब करने का काम करता है। चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक आदि से दूर रहें क्योंकि इनसे आयरन की कमी होती है। इसमें उपस्थित टैनीन नामक पदार्थ शरीर द्वारा आयरन एब्जोर्ब करने में बाधा उत्पन्न करता है।



Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster - मौसमी, संतरा, आंवला खाएं अाैर तेजी से खून बढ़ाएं Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster - मौसमी, संतरा, आंवला खाएं अाैर तेजी से खून बढ़ाएं Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5
ads 728x90 B
Powered by Blogger.