Recent Posts

Seo Services
Seo Services

Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster - मौसमी, संतरा, आंवला खाएं अाैर तेजी से खून बढ़ाएं

Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster

Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster     

Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster - कुपोषण महिलाओं में होने वाली आम समस्या है। लेकिन इस स्थिति में अगर मां बना जाए तो एनीमिया यानी रक्त की कमी हो सकती है। हमारे देश में आयरन की कमी से महिलाओं में होने वाला एनीमिया 50 प्रतिशत व गर्भवतियों में 80 प्रतिशत तक है।

लक्षण:
चलतेे या काम करते समय जल्दी थकना, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, बालों का गिरना, नाखून व त्वचा के रंग में परिवर्तन, भूख न लगना और चिड़चिड़ापन रहना।

कारण:
हरी पत्तेदार सब्जियां न खाना, किसी कारणवश शरीर से अधिक रक्तस्राव होना, खाने में कैल्शियम ज्यादा मात्रा में लेना, पर्याप्त मात्रा में आयरन और फॉलिक एसिड न लेना।

डाइट हो ऐसी
मौसमी, संतरा, आंवला आदि खाएं क्योंकि इनमें मौजूद विटामिन सी शरीर में आयरन को एब्जोर्ब करने का काम करता है। चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक आदि से दूर रहें क्योंकि इनसे आयरन की कमी होती है। इसमें उपस्थित टैनीन नामक पदार्थ शरीर द्वारा आयरन एब्जोर्ब करने में बाधा उत्पन्न करता है।



Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster - मौसमी, संतरा, आंवला खाएं अाैर तेजी से खून बढ़ाएं Eat seasonal, orange, amla and increase blood faster - मौसमी, संतरा, आंवला खाएं अाैर तेजी से खून बढ़ाएं Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.