Recent Posts

Seo Services

Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai - लेमन ग्रास से तैयार करें यूनानी चाय

Seo Services
Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai

Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai      

Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai  - सर्दी के मौसम में खांसी और जुकाम जैसे रोग होना आम बात है। ऐसे में इज्.खर मकी या लेमन ग्रास एक ऐसा पौधा है, जिसकी पत्तियों से बनाई गई सर्दी के मौसम में खांसी और जुकाम जैसे रोग होना आम बात है। ऐसे में इज्.खर मकी या लेमन ग्रास एक ऐसा पौधा है, जिसकी पत्तियों से बनाई गई चाय कई रोगों में फायदेमंद होती है। आइए जानते हैं इसकी उपयोगिता के बारे में।

फायदे : यह चाय सर्दी-जुकाम, बदनदर्द, गले में दर्द, सीने में दर्द, नजला और जोड़ों के दर्द में फायदेमंद होती है।

गुण : एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर यह चाय सर्दी के अलावा किसी भी मौसम में पी जा सकती है। चाय बनाने के लिए सूखी व ताजी दोनों तरह की लेमन ग्रास का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे बनाएं -
एक कप चाय के लिए पानी में इज्.खर मकी के पौधे की 3-4 पत्तियों को उबाल लें। उबाल आने पर इसमें स्वादानुसार चीनी डालें। पानी में पत्तियों का रंग आने के बाद छानकर इस्तेमाल करें। इस चाय को भोजन करने के आधा घंटा बाद पी सकते हैं।



Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai - लेमन ग्रास से तैयार करें यूनानी चाय Leman Grass Se Taiyar Krein Unani Chai - लेमन ग्रास से तैयार करें यूनानी चाय Reviewed by health on February 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.