Kya hai face muscles pain ka raaz
खून के गुच्छों की वजह से होता है फेस मसल्स में पेन ट्राइजेमाइनल न्यूरेल्जिया चेहरे से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें चेहरे की मांसपेशियों में अचानक दर्द होने लगता है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी इससे पीडि़त रह चुके हैं।
इस समस्या में दर्द बिजली के झटकों जैसा होता है। चेहरा धोते समय या ठंडी हवा चेहरे पर लगते ही ये दर्द अचानक उभर जाता है। दर्द इतना ज्यादा होता है कि रोगी खाना भी छोड़ देता है। यह दर्द कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनटों तक रहता है, लेकिन कभी-कभी महीनों तक रह जाता है।
पुरुषों में यह समस्या 22-50 साल के लोगों में ज्यादा होती है। यह महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा होती है। इलाज- न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर के अनुसार हमारे चेहरे पर ट्राइजेमाइनल नसें होती है, जो चेहरे की मांसपेशियों तक रक्त पहुंचाती हैं। इन नसों में ट्यूमर मल्टीपल स्केलेरोसिस के कारण गड़बड़ी या खून का गुच्छा बनने लगता है। डॉक्टर जांच के लिए एमआरआई करवाते हैं। फिर दवाइयों या सर्जरी से खून के गुच्छों को निकाल दिया जाता है।
kya hai face muscles pain ka raaz क्या है चेहरा मांसपेशियों में दर्द का राज़
Reviewed by health
on
December 06, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment