लैपटॉप रेडिएशन से प्रभावित होती है बच्चे की हाइट Laptop radiation se prabhavit hoti hai bachche ki hight
Laptop radiation se prabhavit hoti hai bachche ki hight
कई शोधों म्में सामने आया है कि लैपटॉप से निकलने वाले रेडिएशन का बच्चों पर तेजी से असर पड़ता है। वाई-फाई तकनीक से समस्या और भी गंभीर हो जाती है। अमरीका की बाल रोग एकेडमी के अनुसार बच्चों को दिनभर में दो घंटे से ज्यादा लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
खतरा- रेडिएशन से बच्चों की ग्रोथ प्लेट पर असर पडऩे से उनकी वृद्धि रुक सकती है। दिमाग और नसों पर प्रभाव पडऩे से बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है, उसकी एकाग्रता में कमी, पढ़ाई या किसी काम में मन नहीं लगता। वाई-फाई होने पर बच्चे लेटकर भी लैपटॉप चलाते हैं, इससे आंखों के रेटिना पर भी असर पड़ता है।
बीमारियों का डर लैपटॉप का अधिक प्रयोग करने वाले बच्चों की फिजिकल एिक्टविटीज कम हो जाती हैं और मोटापा बढऩे लगता है, जो आगे चलकर डायबिटीज, कम उम्र में ही हार्ट अटैक व हाइपरटेंशन का कारण बनता है। इसलिए माता-पिता जरूरत के समय ही बच्चे को लैपटॉप चलाने दें।
लैपटॉप रेडिएशन से प्रभावित होती है बच्चे की हाइट Laptop radiation se prabhavit hoti hai bachche ki hight
Reviewed by health
on
December 06, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment