Recent Posts

Seo Services
Seo Services

अगर आपका बच्चा भी पीसता है दांत तो जानें इसके कारण और इलाज

दांत साफ करने के तरीके,राजस्थान समाचार,उत्तर प्रदेश,अन्नदाता,हेल्पलाइन,दाँत पीसने से कैसे रोकें,सफ़ेद दाँत,छिपकली के काटने पर क्या करे,किसान,धनियाAgar aapka bachcha bhee peesta hai dant to janen iske karan aur ilaaj 

कई बच्चे नींद में दांत पीसते हैं, डॉक्टरी भाषा में इस आदत को ब्रक्सिज्म कहते हैं।

इसके प्रमुख कारण इस प्रकार हैं -
ऊपर और नीचे के दांत एक-दूसरे पर ठीक से सेट न हो पाना, दांत निकलने वाले हों या बच्चे के कान में दर्द हो रहा हो, बच्चा किसी तनाव या गुस्से में हो, बच्चा घुटन महसूस करता हो या किसी दवा विशेष के साइड इफेक्ट के कारण भी बच्चे मे दांत किटकिटाने या दांत पीसने की समस्या हो सकती है।

दुष्प्रभाव -
दांत पीसने से बच्चे के दांतों की इनैमल लेयर या दांतों को नुकसान पहुंच सकता है। गाल या जीभ कट सकती है, जबड़ों के जोड़, मसूड़ों या चेहरे में दर्द हो सकता है। जोर से दांत पीसने पर दांत टूट कर सांस नली में अटक सकता है।

इलाज -
बच्चे के साथ प्यार से बातें करें और उसे मन की बातें खुलकर कहने दें।
बच्चे को ज्यादा डरा-धमकाकर न रखें उसे रिलैक्स मूड में रहने दें।
उसके सोने का समय निर्धारित करें और सोते वक्त उसे ऐसी चीजें न खिलाएं जिनमें कैफीन हो।
किसी दंत रोग विशेषज्ञ से चेकअप करवाएं।



अगर आपका बच्चा भी पीसता है दांत तो जानें इसके कारण और इलाज अगर आपका बच्चा भी पीसता है दांत तो जानें इसके कारण और इलाज Reviewed by health on November 18, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.