![]() |
Sehat Ke Liyae Labhdayak Hai Jeera |
Sehat Ke Liyae Labhdayak Hai Jeera - जीरा कई बीमारियों में घरेलू औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पेट की गैस, जलन, पित्त और बुखार में यह बड़ा फायदेमंद होता है। आइये जानते हैं जीरे से होने वाले फायदों के बारे में...
भूख ना लगना : यदि खाना खाने में रुचि न हो तो जीरा भूनकर अनार के रस के साथ लेने से लाभ मिलता है।
बवासीर : जीरे को मिश्री के साथ लेने पर बवासीर की तकलीफ में आराम मिलता है।
मोटापा : भुनी हुई हींग, काला नमक और जीरा समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें, इसे 1-3 ग्राम की मात्रा में दिन में दो बार दही के साथ लेने से मोटापा कम होता है।
बुखार : जीरे को गुड़ में मिलाकर 10-10 ग्राम की गोलियां बना लें। एक-एक गोली दिन में तीन बार खाने से बुखार में आराम मिलता है।
जी मिचलाना : प्रेग्नेंसी में जी मिचलाने पर जीरे को नींबू के रस में मिलाकर गर्भवती महिला को देने से घबराहट दूर होती है। छोटे बच्चों को भी उल्टी आदि होने पर जीरा, लौंग, कालीमिर्च और शक्कर को समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। शहद के साथ दिन में दो-तीन बार यह चूर्ण चाटने से उल्टी आनी बंद हो जाती है।
बिच्छू काटने पर : शहद में जीरे का चूर्ण और नमक मिलाकर गर्म कर लें। इस मिश्रण को बिच्छू के डंक पर लगाने से लाभ होता है।
Sehat Ke Liyae Labhdayak Hai Jeera - सेहत के लिए लाभदायक है जीरा
Reviewed by health
on
January 31, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment