Sahi ilaaj ke LiYe Aap Bhi banein Ek Jimmedaar Mareej - सही इलाज के लिए आप भी बनें एक जिम्मेदार मरीज
![]() |
Sahi ilaaj ke LiYe Aap Bhi banein Ek Jimmedaar Mareej |
जब विशेषज्ञ के पास जाएं -
विशेषज्ञ के पास जाएं तो उनके द्वारा लिखी गई दवाएं, लैब टेस्ट आदि की जानकारी अपने फैमिली फिजिशयन को जरूर दें। वे आपको राय देंगे कि वास्तव में सारी दवाएं और टेस्ट जरूरी हैं या कुछ टेस्ट, दवाओं के बिना भी काम चल सकता है। इससे आप फिजूल दवाएं खाने व अनावश्यक टेस्ट के खर्च से बच जाएंगे।
सेकेंड ओपिनियन लें -
अगर आप अपने फैमिली फिजिशियन या विशेषज्ञ से इलाज करवा रहे हैं और कोई फायदा नहीं मिल रहा या तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है तो तुरंत सारे प्रिस्क्रिप्शन और लैब टेस्ट की रिपोर्ट किसी दूसरे डॉक्टर को दिखाएं।
बनें एक जिम्मेदार मरीज -
डॉक्टर के पास जाएं तो उन्हें ये जानकारियां जरूर दें कि किन दवाओं से एलर्जी है, कौनसी दवाएं ले रहे हैं, ब्लडप्रेशर या डायबिटीज जैसी कोई बीमारी है या नहीं, कभी कोई ऑपरेशन करवाया है या नहीं। हाल ही में अगर कोई टेस्ट कराया है तो उसकी रिपोर्ट भी जरूर दिखाएं।
Sahi ilaaj ke LiYe Aap Bhi banein Ek Jimmedaar Mareej - सही इलाज के लिए आप भी बनें एक जिम्मेदार मरीज
Reviewed by health
on
January 27, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment