Mahwari Ke Dauraan Dard Hone Par |
Mahwari Ke Dauraan Dard Hone Par - महिलाओं में माहवारी के समय पेट के नीचले हिस्से में थोड़ा दर्द होना नॉर्मल है। यदि दर्द ज्यादा होने लगे और आप दैनिक कार्य भी न कर पाएं तो यह डीसमीनोरीया की समस्या हो सकती है। अधिकतर यह समस्या 14-25 वर्ष की लड़कियों में हॉर्मोंस के बदलाव के कारण होती हैं। हॉर्मोनल गड़बड़ी के कारण महिलाओं ज्यादा ब्लीडिंग व पेड़ू में दर्द की समस्या होती है।
लक्षण : पेट के निचले हिस्से, नाभि के हिस्से व जांघों में अत्यधिक दर्द होना, दर्द के साथ उबकाई व उल्टी आना, कब्ज या दस्त होना, सिरदर्द के साथ चक्कर आना, अत्यधिक थकान व बेहोशी आना आदि इस रोग के लक्षण माने जाते हैं। यह दर्द उम्र के साथ व अधिकतर मामलों में गर्भावस्था के बाद कम हो जाता हैं। दर्द का कारण ऑवरीज या यूट्रस में गांठें और पैल्विक इंफेक्शन भी हो सकता हैं।
विशेषज्ञ की राय -
होम्यौपैथी में इसके लिए कॉलोफायलम, सिमिसीफूगा, बेलाडोना, कोलोसिंथ, मेग फास, सिकील कोर आदि दवाएं दी जाती हैं। ध्यान रहे पेनकिलर्स व अन्य हार्मोनल दवा ब्लीडिंग को बाधित कर सकती है। याद रखें कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के न लें।
होम्यौपैथी में इसके लिए कॉलोफायलम, सिमिसीफूगा, बेलाडोना, कोलोसिंथ, मेग फास, सिकील कोर आदि दवाएं दी जाती हैं। ध्यान रहे पेनकिलर्स व अन्य हार्मोनल दवा ब्लीडिंग को बाधित कर सकती है। याद रखें कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के न लें।
Mahwari Ke Dauraan Dard Hone Par - माहवारी के दौरान दर्द होने पर
Reviewed by health
on
January 13, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment