Recent Posts

Seo Services
Seo Services

Kabz Door Karta Hai Mooli - कब्ज काे दूर करती है मूली

Kabz Door Karta Hai Mooli

Kabz Door Karta Hai Mooli             

Kabz Door Karta Hai Mooli  - मूली तासीर में गर्म, तीखी, चरपरी, भूख बढ़ाने वाली, कृमि, वायु, फोड़ों, बवासीर, शरीर की सूजन, हृदय रोग, हिचकी, चर्म रोग व माहवारी में होने वाली समस्याओं आदि को दूर करती है।

- जब किसी युवती को माहवारी न आए या अचानक रुक जाए तो मूली के बीजों का चूर्ण 3-5 ग्राम दिन में दो बार गर्म पानी से लें।
 - मूली व इसके पत्तों की सब्जी खाने से कब्ज दूर होती है।
- इसके बीजों का चूर्ण कुछ दिनों तक लगातार लेने से मूत्राशय की पथरी में लाभ होता है।
- मूत्र त्याग में कष्ट, जलन और कमी हो तो इसके पत्तों सहित तैयार रस पीने से लाभ होता है।
- कच्ची मूली खाने से खूनी बवासीर में फायदा होता है। मूली के रस में काला या सेंधा नमक और काली मिर्च मिलाकर पीने से पेट का दर्द दूर होता है।

- मूली में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं जो कई बीमारियों के होने संभावना कम कर देते हैं। मूली खाने से सर्दी-जुकाम जैसे रोग नहीं होते है, लेकिन मूली सुबह और दिन में खानी चाहिए। तभी इसका फायदा ज्यादा होगा।

- मूली खाने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है। मूली में एक खास तरह का एंटी हाइपरटेंसिव तत्व भी पाया जाता है जो हाई ब्लड प्रेश को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है।



Kabz Door Karta Hai Mooli - कब्ज काे दूर करती है मूली Kabz Door Karta Hai Mooli - कब्ज काे दूर करती है मूली Reviewed by health on January 24, 2019 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.