![]() |
Bhookh Mein Badlaav Yaani Bimaari ka Ishaara |
Bhookh Mein Badlaav Yaani Bimaari ka Ishaara - आप भूख में किसी प्रकार का असामान्य परिवर्तन महसूस करते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी सेहत में भी जरूर कोई परिवर्तन आया है। भूख में बदलाव का मतलब है कि आपको कोई शारीरिक समस्या आने वाली है या कोई रोग आपको हो चुका है।
भूख में कमी आने पर -
भूख में कमी के साथ थकान, बाल झड़ना, ठंड महसूस न होना आदि लक्षण हाइपोथायरॉइडिज्म के हो सकते हैं।
भूख में कमी के साथ थकान, बाल झड़ना, ठंड महसूस न होना आदि लक्षण हाइपोथायरॉइडिज्म के हो सकते हैं।
भूख में कमी आने के साथ जी मिचलाना, पेट साफ न होना, बार-बार टॉयलेट जाना, मल त्याग या उल्टी के दौरान खून आना और थकान आदि हो तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
किसी दवा को लेने के बाद भूख में कमी हो तो भी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
किसी दवा को लेने के बाद भूख में कमी हो तो भी डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
भूख बढ़ जाने पर -
अचानक ज्यादा भूख लगने लगे, अधिक पसीना आए, बार-बार मल-त्याग के लिए जाना पड़े, बाल झड़ने लगे तो यह हार्मोन के असंतुलन या हाइपरथायरॉइडिज्म का कारण हो सकता है।
अचानक ज्यादा भूख लगने लगे, अधिक पसीना आए, बार-बार मल-त्याग के लिए जाना पड़े, बाल झड़ने लगे तो यह हार्मोन के असंतुलन या हाइपरथायरॉइडिज्म का कारण हो सकता है।
भूख बढ़ जाए और बार-बार पेशाब आए, प्यास ज्यादा लगे, जख्म जल्दी ना भरे तो यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। एंटी-एलर्जिक दवाएं लेने से भी ऐसा हो सकता है।
Bhookh Mein Badlaav Yaani Bimaari ka Ishaara- भूख में बदलाव यानी बीमारी का इशारा
Reviewed by health
on
January 04, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment