Recent Posts

Seo Services
Seo Services

स्तन कैंसर समय पर जांच और पर्याप्त इलाज ही इसका निदान है stan cancer samay par janch aur paryapt ilaj hi isaka nidan hai

breast cancer,breast cancer genetics,breast cancer program,genetics and cancer,diagnosing breast cancer,tomosynthesis,contrast enhanced mammography,mammography,mayo clinic (organization),sandhya pruthi,healthcare science (field of study),allison kurian,sunita pal,breast imaging,health care (issue),genetics,breast density
stan cancer samay par janch aur paryapt ilaj hi  isaka nidan hai
Breast Cancer - स्तन कैंसर दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहा है। समय पर जांच और पर्याप्त इलाज ही इसका निदान है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस कैंसर के इलाज की दिशा में टागेर्टेड रेडिएशन थेरेपी को एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।
राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञों के अनुसार, कैंसर का इलाज तीन तरह से होता है-
सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी। रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल सर्जरी के बाद होता है, ताकि दोबारा कैंसर से बचाव हो सके। रेडिएशन से कैंसर कोशिकाएं तो मर जाती हैं, लेकिन इससे स्वस्थ कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचता है। अब 3डीसीआरटी और आईएमआरटी जैसी टागेर्टेड रेडिएशन थेरेपी से यह परेशानी काफी हद तक दूर हो गई है। इसमें स्वस्थ कोशिकाओं को बचाते हुए सीधे प्रभावित क्षेत्र पर रेडिएशन देना संभव होता है। ब्रेथ कंट्रोल्ड रेडियो थेरेपी स्तन कैंसर के मरीजों को बेहतर जिंदगी जीने में सहायक है।
भारत के शहरी इलाकों में महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे बड़ा हिस्सा स्तन कैंसर का है। यहां तक कि 20-30 साल की युवतियां भी इसका शिकार हो रही हैं। बिना मेहनत वाली लाइफस्टाइल, प्रोसेस्ड और जंक फूड खाने की आदत तथा खेतों में इस्तेमाल होने वाले पेस्टिसाइड्स की वजह से देश में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए सभी को शारीरिक श्रम करने, घर पर बना सेहतमंद खाना खाने और खाने से पहले फलों और सब्जियों को अच्छी तरह धोकर खाने की जरूरत है।



स्तन कैंसर समय पर जांच और पर्याप्त इलाज ही इसका निदान है stan cancer samay par janch aur paryapt ilaj hi isaka nidan hai स्तन कैंसर समय पर जांच और पर्याप्त इलाज ही इसका निदान है stan cancer samay par janch aur paryapt ilaj hi  isaka nidan hai Reviewed by health on December 11, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.