
Mooh ke Chale Theek Karne Ke ghrelu Nuskha- मुंह में अगर छाले हो जाएं तो बड़ी तकलीफ होती है। खाना तो दूर पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है। असंतुलित आहार, पेट की कोई समस्या और गुटखे का सेवन इसके प्रमुख कारण हैं। आइये जानते हैं छालों के लिए कुछ घरेलू उपचार के बारे में
शहद में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुंह के छालों पर करें और लार को बाहर टपकने दें।
कत्था, मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर छालों पर लगाने से आराम मिलता है।
छाछ से दिन में तीन से चार बार कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक होते हैं। अमरूद के मुलायम पत्तों में कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से मुंह के छालों से राहत मिलती है।
कत्था, मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर छालों पर लगाने से आराम मिलता है।
छाछ से दिन में तीन से चार बार कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक होते हैं। अमरूद के मुलायम पत्तों में कत्था मिलाकर पान की तरह चबाने से मुंह के छालों से राहत मिलती है।
सूखे पान के पत्ते का चूर्ण बना लें, इस चूर्ण को शहद में मिलाकर चाटने से छालों में लाभ होता है।
पान के पत्तों का रस निकालकर देसी घी के साथ छालों पर लगाएं।
पान के पत्तों का रस निकालकर देसी घी के साथ छालों पर लगाएं।
नींबू के रस में शहद मिलाकर कुल्ला करने से छाले ठीक होते हैं।
खाना खाने के बाद गुड़ चूसने से छालों में राहत मिलती है। ज्यादा मसालेदार भोजन ना करें, मुंह की सफाई का ध्यान रखें। अगर फिर भी छाले ठीक ना हो तो डॉक्टर से सलाह लें।
खाना खाने के बाद गुड़ चूसने से छालों में राहत मिलती है। ज्यादा मसालेदार भोजन ना करें, मुंह की सफाई का ध्यान रखें। अगर फिर भी छाले ठीक ना हो तो डॉक्टर से सलाह लें।
Mooh ke Chale Theek Karne Ke ghrelu Nuskha - मुंह के छाले ठीक करने के खास घरेलू नुस्खे
Reviewed by health
on
December 24, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment