Recent Posts

Seo Services
Seo Services

साल के अंतिम दिनों की पार्टियों में खाएं ऐसे फूड्स जो सेहत के लिए हो फायदेमंद/Saal ke antim dinon ki partiyon me khaen aise foods jo sehat ke lie ho faiyademand

Saal ke antim dinon ki partiyon me khaen aise foods jo sehat ke lie ho faiyademand

Saal ke antim dinon ki partiyon me khaen aise foods jo sehat ke lie ho faiyademand



Christmas, New Year party, christmas party - साल के आखिरी दिनों के साथ-साथ परिवार और दोस्तों के साथ त्योहारों का जश्न व पार्टियों का वक्त भी नजदीक आ रहा है, क्रिसमस पार्टी, न्यू ईयर पार्टी। इन पार्टियों में आप कई तरह के फूड्स खाएंगे, लेकिन इऩ फूड्स का बुरा असर आपकी सेहत पर भी पड़ सकता है क्योंकि इन व्यंजनों में फैट, चीनी और काबोर्हाइड्रेट भरपूर मात्रा में होते हैं। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सकों के कुछ सुझाव यहां दिए गए हैं।
पार्टियों में ज्यादा ग्लासेमिक इन्डैक्स से युक्त आहार का सेवन करने से ब्लड शुगर अचानक बढ़ती है, जिससे शरीर में इंसुलिन का स्तर बढ़ता है और आपको नींद आने लगती है। डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए यह स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है। क्रिसमस के दौरान खाऐ जाने वाले व्यंजन (मिठाई आदि) न केवल वजन बढ़ाते हैं बल्कि जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों जैसे डायबिटीज और उच्च रक्तचापतक का कारण बन सकते हैं।
क्रिसमस की पार्टी के लिए व्यंजन बनाते समय इन चीजों का ध्यान रखने से आप किसी तरह का समझौता किए बिना अपने दिल को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।
मूफा से युक्त तेल इस्तेमाल करें : जहां तक हो सके तले हुए खाद्य पदार्थों का सेवन न करें, अगर आप तले हुए व्यंजन खाना ही चाहते हैं तो मूफा से युक्त तेल में पकाएं। मूफा यानि मोनो सैचुरेटेड फैटी एसिड, ये दिल के लिए फायदेमंद हैं। मूंगफली का तेल, सरसों का तेल, कनोला का तेल इसके अच्छे उदाहरण हैं जो उच्च रक्त चाप को कम करने में मदद करते हैं और आपको दिल की बीमारियों से बचाते हैं। ये बुरे कॉलेस्ट्रॉल यानि एलटीएल को कम कर आर्टरीज में होने वाले ब्लॉक की संभावना को भी कम करते हैं।
हरी सब्जियों का सेवन भरपूर मात्रा में करें : इस दौरान आप वसा से युक्त व्यंजनों के साथ हरी सब्जियों का भरपूर सेवन कर अपना संतुलन बनाए रखते हैं। सब्जियों के साथ सलाद भी खाएं। सब्जियों में फाइबर ज्यादा मात्रा में होता है इसलिए आप अपना पेट भरा हुआ महसूस करते हैं और ओवरइंटिंग नहीं करते। इसी तरह अगर आप रोजाना काजू, बादाम और अखरोट आदि खाएं तो आपको सेहतमंद फैट्स और अच्छा पोषण मिलेगा।
कम मात्रा में खाएं : इन दिनों डाइनिंग टेबल स्वादिष्ट व्यंजनों से भरा रहता है, लेकिन ओवर-इंटिंग करने के बजाए सभी चीजें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाएं।
चीनी और नमक का सेवन कम करें : त्योहारों के दौरान चीनी और नमक का सेवन कम कर दें। आहार में नमक का सेवन कम करने से हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। इसी तरह चीनी का सेवन सीमित मात्रा में करने सेभी आप अपने आप को दिल की बीमारियों से बचा सकते हैं। चीनी के बजाए गुड़ या मोलेसेज का इस्तेमाल करें।
अच्छा मीट खाएं : मीट में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है। लेकिन चिकन और फिश की तुलना में रैड मीट जैसे बीफ, पोर्क और लैम्ब में सैचुरेटेड फैट्स अधिक मात्रा में होते हैं। जिससे दिल की बीमारियों की संभावना बढ़ती है। वहीं दूसरी ओर ओमेगा 3-फैटी एसिड से युक्त खाद्य पदार्थ हार्ट फेलियर की संभावना को कम करते हैं।


साल के अंतिम दिनों की पार्टियों में खाएं ऐसे फूड्स जो सेहत के लिए हो फायदेमंद/Saal ke antim dinon ki partiyon me khaen aise foods jo sehat ke lie ho faiyademand साल के अंतिम दिनों की पार्टियों में खाएं ऐसे फूड्स जो सेहत के लिए हो फायदेमंद/Saal ke antim dinon ki partiyon me khaen aise foods jo sehat ke lie ho faiyademand Reviewed by health on December 24, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.