खाने का सही तरीका अपनाइए वजन बढ़ने से छुटकारा पाइए Khane ka sahi tarika apnaiai vajan badhne se chhutkara paie
Khane ka sahi tarika apnaiai vajan badhne se chhutkara paie
जल्दी-जल्दी खाने की वजह से हम अपनी शारीरिक जरूरत से ज्यादा भोजन कर लेते हैं। हमारे दिमाग और पेट को यह समझने में 20 मिनट का समय लग जाता है कि अब भूख मिट चुकी है और नहीं खाना चाहिए। इससे अनजाने में वजन बढ़ जाता है, इसलिए खाने की स्पीड पर कंट्रोल करें।
नुकसान: जल्दी खाने वाले लोगों को अक्सर गैस, एसिडिटी और कब्ज की समस्या रहती है।
चबाकर खाने के फायदे: धीरे-धीरे चबाकर खाने से जो लार हमारे मुंह में बनती है, वह खाने में घुलकर पाचन प्रक्रिया को और आसान बनाती है। इससे गैस या कब्ज की समस्या नहीं रहती।
ऐसे सुधारें आदत
- डाइट में सलाद को शामिल करें क्योंकि इन्हें चबाए बिना निगला नहीं जा सकता।
- डाइनिंग टेबल, स्कूल, कॉलेज या दफ्तर की कैंटीन में बैठकर ही खाना खाएं।
- टीवी या लैपटॉप के सामने बैठकर ना खाएं। खाते समय बीच-बीच में एकाध घूंट पानी पीएं इससे आप धीरे-धीरे खाएंंगे और खाना अच्छी तरह पचेगा।
खाने का सही तरीका अपनाइए वजन बढ़ने से छुटकारा पाइए Khane ka sahi tarika apnaiai vajan badhne se chhutkara paie
Reviewed by health
on
December 08, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment