
Do not deal with shock
कई बार हमारा हाथ सुन्न हो जाता है। ऐसे में हाथ को सही स्थिति में लाने के लिए हम झटके देने लग जाते हैं, यह सही तरीका नहीं है। जानते हैं इसकी वजहों व सावधानियों के बारे में।
ब्रेकिअल पलेक्सेस गर्दन और कंधों में स्थित तंत्रिकाओं का जाल होता है। जिसमें से तीन नसें हमारे हाथों में आती हैं।गलत पोश्चर या प्रेशर से जब इनमें से कोई नस दब जाती है तो हाथ सुन्न हो जाता है।
कारण:कैल्शियम व विटामिन बी-12 की कमी, मोटापा, प्रेग्नेंसी, कारपेल टनल सिंड्रोम जोकि हाइपोथायरॉइड,गठिया, डायबिटीक न्यूरोपैथी की वजह से होता है और मस्तिष्क में क्लॉट के कारण हाथ सुन्न हो सकता है।
ये है इलाज
हाथ बार-बार सुन्न होने पर न्यूरो विशेषज्ञ को अपनी अन्य बीमारियों के बारे में विस्तार से बताएं। इसके लिए विटामिन बी-12, थायरॉइड, नर्व कंडक्शन स्टडी व रुमेटाइड आर्थराइटिस की जांच करवाई जाती है। जांच में पाई कमी के अनुसार इस समस्या का इलाज पूरी तरह संभव है।
B Alert - झटके से ठीक ना करें हाथ का सुन्नपन/Do not deal with shock
Reviewed by health
on
December 20, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment