अपनों से गले मिलने से कम हाेती ब्लड प्रेशर की बीमारी Apnon se gale milne se kam hote Blood Pressure ki bimari
![अपनों से गले मिलने से कम हाेती ब्लड प्रेशर की बीमारी apnon se gale milne se kam hote Blood Pressure ki bimari kyaq hota ha dream me baccho ko dekhne se,motapa kaise kam kare,motapa kam karne ka tarika,sapne me chote bacche dkehna,chote baccho ke sapne dekhne ka arth,चक्कर आने,sapne me ladka or ladki ko dekhne ka matlb,latest hindi shayari,बार बार चक्कर आने,seeing child in dream in hindi,mamta soni shayari,how to get rid from health problems solution](https://new-img.patrika.com/upload/2018/12/02/hug_3788371-m.png)
Apnon se gale milne se kam hote Blood Pressure ki bimari
वियना विश्वविद्यालय में हुए शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि जब कोई व्यक्ति अपने किसी परिचित से गले मिलता है तो शरीर के भीतर ऑक्सीटोक्सिन हार्मोन का स्राव होता है। जिससे ब्लड प्रेशर और तनाव ठीक होता है व मेमोरी शार्प होती है। लेकिन ऐसे लोग जो एक दूसरे को नहीं जानते और गले मिलते हैं तो ऑक्सीटोक्सिन सक्रिय नहीं होता। गले मिलने के इन लाभों में समय का कोई महत्व नहीं है।हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण होता है। हार्ट अटैक के खतरे को रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने रक्तचाप को नियंत्रित रखें। यदि आपका रक्तचाप 120-80 से ज्यादा है तो ये आपके दिल के लिए खतरे की घंटी है। इसे कम करने की कोशिश में आप अभी से जुट जाएं।ताे आइए जानते हैं इसे कैसे कम किया जाए :-
नमक का सेवन करें कम
यदि आपको उच्च रक्तचाप की समस्या है तो नमक का उपयोग कम करें, कम चीनी खाएं। नमक में पाए जाने वाला सोडियम ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है। इसलिए पूरे दिन में एक चम्मच से ज्यादा नमक का सेवन न करें।
जंक फूड से बनाएं दूरी
दिन में 20 ग्राम से ज्यादा वसायुक्त भोजन का सेवन न करें। कोशिश करें कि आपके खाने में कम से कम चर्बीयुक्त आहार हो। ये दोनों चीजें ही आपके गुर्दों और हृदय के रक्तचाप के उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार होती हैं। जंक फूड में इन्हीं चीजों की अधिकता होती है, इनसे दूर ही रहें।
अंकुरित चीजों का करें सेवन
सुबह के नाश्ते में जहां तक संभव हो अंकुरित आहार का ही सेवन करें। सुबह के नाश्ते में अंकुरित दालों के सेवन से आपके शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है, जो रक्तचाप और दिल के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
धूम्रपान काे ना
तंबाकू में निकोटिन होता है, जो रक्तचाप के स्तर को बढ़ाता है। धूम्रपान न केवल आपके लिए, बल्कि आपके अपनों को भी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए आज ही धूम्रपान से तौबा कीजिए।
व्यायाम रोजाना
उच्च रक्तचाप के कारण हमारे हृदय की रक्त नलिकाओं में चर्बी का जमाव होता है। जब ये चर्बी नसों में जमा हो जाती है तो हृदय के लिए जाने वाले रक्त का बहाव कम हो जाता है और रक्तचाप और तेजी से बढ़ने लगता है। इसलिए रोजाना व्यायाम करें। इससे वसा आसानी से पच जाती है और मोटापा नहीं आता तथा आप स्वस्थ जीवन गुजार सकते हैं। यदि आप व्यायाम नहीं कर पाते हैं तो गार्डनिंग, घर की सफाई जैसे मेहनत के काम दिन में अवश्य 30 मिनट करें।
मनपसंद हॉबी को अपनाएं
अपने शरीर और मन को रिलेक्स करने का टाइम निकालें। स्वस्थ जीवन के लिए तन और मन दोनों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। अपने ऑफिस की थकान और भाग-दौड़ के काम से खुद को कुछ देर अवश्य रिलेक्स करें। इसके लिए आप संगीत या अपनी किसी मनपसंद हॉबी को अपनाएं।
पैदल चलें
कम से कम 30 मिनट रोज पैदल चलें।
हेल्थ चेकअप
समय-समय पर अपने पूरे परिवार का हेल्थ चेकअप करवाते रहना चाहिए। ये चेकअप साल में एक बार तो अवश्य ही करवाएं।
चिकित्सक से परामर्श लें
अपने डॉक्टर खुद न बनें। सिरदर्द, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन आदि महसूस करें तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। अपने आप कोई दवा न खाएं। ये समस्या आमतौर पर उच्च रक्तचाप के कारण होती है। ऐसे में बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा लेना महंगा पड़ सकता है।
अपनों से गले मिलने से कम हाेती ब्लड प्रेशर की बीमारी Apnon se gale milne se kam hote Blood Pressure ki bimari
Reviewed by health
on
December 02, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment