![अब बुढ़ापे में भी रहे हमेशा फिट और जवान तेरे अंदर है भगवान,गर्भ में लड़का या लड़की,10 पलंग तोड़ नुस्खे,बुजुर्ग,हिट सत्संगी भजन,सेक्सुअल power,सफ़ेद दाढ़ी,remedies to increase सेक्सुअल power,solution to सेक्स प्रोब्लेम्स,विवाहित पुरुषों के लिए](https://new-img.patrika.com/upload/2018/12/02/old_3788321-m.png)
Ab budhape mein bhi rahe hamesha fit aur javan
बुढ़ापा आते ही डायबिटीज, गठिया, मोतियाबिंद, बीपी जैसी बीमारियां सताने लगती हैं, लेकिन कुछ विशेष उपायों से बुढ़ापे की उम्र में भी आप फिट और जवान रहे सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
खानपान पर नियंंत्रण : वृद्धावस्था में घी, तेल से बनी हुई चीजें कम खाएं। इनसे कोलेस्ट्रोल बढ़ता है, जो आगे चलकर हृदय रोगों का कारण बन सकता है।
जोड़ों में दर्द : दानामेथी या अशगंध पाउडर एक चम्मच रोजाना सुबह-शाम पानी के साथ लेने से आराम मिलता है।
आंखें : गाजर का जूस पीएं या सलाद खाएं। एक चम्मच त्रिफला चूर्ण रात को भिगोकर रख दें, सुबह होने पर इसे सूती कपड़े से छान लें, इस पानी से आंखें धोएं।
ये भी जरूरी -
खाने में दूध, दही, छाछ, सलाद, अंकुरित अनाज,हरी सब्जियां, दलिया, खिचड़ी आदि शामिल करें। आंवला, हरड़, अशगंध, ब्राह्मी से बने हुए योग जैसे च्यवनप्राश, त्रिफला चूर्ण,ब्राह्मी वटी, अशगंध चूर्ण रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और शरीर को फिट बनाते हैं, इन्हें डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं।
अब बुढ़ापे में भी रहे हमेशा फिट और जवान Ab budhape mein bhi rahe hamesha fit aur javan
Reviewed by health
on
December 02, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment