Recent Posts

Seo Services
Seo Services

एसिड से टॉयलेट की सफाई से हो सकता है सेहत को नुकसान(Acid se toilet kee safaee se ho sakata hai sehat ko nukasaan)



Acid se toilet kee safaee se ho sakata hai sehat ko nukasaan,acid,sulfuric acid,acid trip,lsd,the acid,acid attack,body in acid,acid vs lock,acid trip pov,stomach acid,gastric acid,fall into acid,acid come down,sulfiric acid,fell into acid,sulphuric acid,coke cans in acid

Acid se toilet kee safaee se ho sakata hai sehat ko nukasaan


अक्सर टॉयलेट को साफ करने के लिए लोग एसिड जैसे उत्पाद इस्तेमाल करते हैं जबकि विशषेज्ञ एसिड के इस्तेमाल को सेहत के लिए हानिकारक व असुरक्षित मानते हैं। आइये जानते हैं एसिड से टॉयलेट साफ करने से होने वाले नुकसान के बारे में...
हो सकता है अस्थमा -
भारत में टॉयलेट साफ करने के लिए एसिड का इस्तेमाल करना बहुत ही आम है। बहुत से लोगों को ये पता ही नहीं है कि एसिड से निकलने वाले धुएं व तेज दुर्गंध से सांस से जुड़ी समस्याएं जैसे कि अस्थमा आदि हो सकता है। अगर इसका इस्तेमाल लंबे समय तक किया जाता है तो इससे शरीर के दूसरे भाग जैसे कि किडनी व लिवर पर भी गंभीर असर पड़ सकता है।
शरीर में जाते हैं रसायन -
आमतौर पर जो घटक एसिड में प्रयोग किए जाते हैं उनमें सोडियम बाइसल्फेट, ऑक्सेलिक एसिड, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और सल्फ्यूरिक एसिड शामिल होते हैं। ये रसायन हमारे शरीर में न सिर्फ धुएं के माध्यम से जाते हैं बल्कि त्वचा के माध्यम से भी अवशोषित हो जाते हैं।
दिशा-निर्देश नहीं -
कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने खुले में एसिड बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन इसके बावजूद एसिड को टॉयलेट क्लीनर के नाम पर बेचा जा रहा है क्योंकि देश में साफ -सफाई के उत्पाद बनाने वाले घटकों के प्रयोग पर उचित दिशा निर्देश नहीं है।
ये हैं उपाय -
ऐसे टॉयलेट क्लीनर का प्रयोग करें जिनमें निर्धारित मात्रा में रसायन हों। नियमित टॉयलेट की सफाई करेंगे तो आपको ऐसे कैमिकल्स की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। अगर आवश्यकता पड़े भी तो वॉशिंग पाउडर या लिक्विड डिटर्जेंट का प्रयोग किया जा सकता है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EVHkxz
एसिड से टॉयलेट की सफाई से हो सकता है सेहत को नुकसान(Acid se toilet kee safaee se ho sakata hai sehat ko nukasaan) एसिड से टॉयलेट की सफाई से हो सकता है सेहत को नुकसान(Acid se toilet kee safaee se ho sakata hai sehat ko nukasaan) Reviewed by health on December 31, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.