Recent Posts

Seo Services
Seo Services

नारियल तेल कम करे खुजली, सरसों तेल से मिटेगी थकान Nariyal tel kam kare khujalee, sarason tel se mitegee thakan

खुजली का घरेलु उपाय,खुजली दूर करे,टमाटर से खुजली दूर करे,खुजली भगाये,नारियल के तेल से खुजली दूर करे,खुजली के लिए घरेलु नुस्खा,treatment of itching,home remedies for itching,vaginal infection treatment,vagina treatment

 Nariyal tel kam kare khujalee, sarason tel se mitegee thakan

तेल का इस्तेमाल केवल खाने में ही नहीं बल्कि मालिश और आयुर्वेदिक उपचार के लिए भी होता है। कुछ खास तेलों का इस्तेमाल कर आप कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं।

जोड़ों के दर्द में लगाएं तिल का तेल -
मैगनीज, कॉपर, विटामिन, प्रोटीन और फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व तिल के तेल में पाए जाते हैं। इसे त्वचा में लगाने से निखार आता है। दांत की बीमारियों, ब्लड प्रेशर, हड्डियों की कमजोरी, कैंसर और कब्ज जैसी परेशानी में भी यह फायदा करता है। जोड़ों का दर्द हो तो तिल के तेल को गर्म कर सोंठ पाउडर व एक चुटकी हींग डाल कर मालिश करें।

खुजली ठीक करेगा नारियल तेल -
नारियल के तेल में विटामिन ई होता है। इसे घरेलू मॉश्चोराइजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तनाव में इसकी मालिश करने से सिर को ठंडक और आराम मिलता है। नारियल तेल में एंटी बायोटिक गुण होते हैं जिससे घाव में लगाने से लाभ होता है। कपूर मिला कर अगर त्वचा पर लगाएं तो दाद और खुजली की समस्या में आराम होता है।

कोलेस्ट्रोल कंट्रोल करेगा मूंगफली तेल -
सर्दी में मूंगफली तेल फायदा करता है। इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और यह खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करता है इसलिए हृदय रोगी इसे प्रयोग में ला सकते हैं। इसकी मालिश से जोड़ों के दर्द और चर्म रोगों में आराम मिलता है।

थकान मिटाएगा सरसों का तेल -
सरसों के तेल को पैर के तलवों में लगाने से थकान तुरंत मिटती है व आंखों की रोशनी बढ़ती है। गठिया में सरसों के तेल से मालिश करने से आराम मिलता है। सरसों का तेल नियमित रूप से बालों पर लगाते रहने से बाल समय से पहले सफेद नहीं होते। सरसों के तेल में सेंधा नमक डाल कर मसूड़ों की मालिश करने से पायरिया ठीक होगा और मसूड़ों से खून आना बंद हो जाएगा।

राई व अरंड का तेल -
बच्चों को राई के तेल से मालिश करने से निमोनिया व सर्दी के अन्य रोगों में लाभ मिलता है। राई के तेल की हल्की-हल्की मालिश कर के गुनगुनी धूप लें। इसकी नियमित मालिश से बालों संबंधी बीमारियों में फायदा मिलता है। अरंड के तेल से पाचन तंत्र मजबूत होता है। यह माइग्रेन, मुंहासों, बालों को झड़ने से रोकने, आर्थराइटिस और झुर्रियों को कम करने में कारगर है।



नारियल तेल कम करे खुजली, सरसों तेल से मिटेगी थकान Nariyal tel kam kare khujalee, sarason tel se mitegee thakan नारियल तेल कम करे खुजली, सरसों तेल से मिटेगी थकान Nariyal tel kam kare khujalee, sarason tel se mitegee thakan Reviewed by health on November 18, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.