![]() |
Vazan Badhna Tanav kABZ Ke Liye Kargar Hai Ye Upaiy |
लक्षण : इसमें व्यक्ति का वजन बढऩे लगता है और उसे तनाव, कब्ज, ठंड लगना व बाल झडऩे जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। इस रोग के लिए यूनानी पद्धति में तीन तरह से इलाज किया जाता है।
डाइटोथैरेपी : मरीज को सोया व दूध से बनी चीजों से परहेज करवाया जाता है। संतुलित आहार के साथ-साथ उन्हें नाशपाती, सेब और आयोडीन युक्त नमक सही मात्रा में लेना होता है।
अन्य उपचार -
कपिंग थैरेपी : गले के आसपास के खास बिंदुओं पर महीने में दो बार कपिंग थैरेपी की जाती है।
फारमाकोथैरेपी : थायरॉइड ग्रंथि की मजबूती के लिए इस थैरेपी में पीपल, दालचीनी, कलौंजी, काली मिर्च और अलसी का पाउडर या चटनी जैसी यूनानी हर्बल दवाएं 2-3 माह लेनी होती है।
Vazan Badhna Tanav kABZ Ke Liye Kargar Hai Ye Upaiy - वजन बढ़ना, तनाव, कब्ज के लिए कारगर है ये उपाय
Reviewed by health
on
January 19, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment