![]() |
Super Food Hai Alsi |
पोषक तत्व
अलसी के बीजों को किसी भी मौसम में खा सकते हैं। इनमें विटामिन-बी, कैल्शियम, मैगनीशियम, पोटेशियम, आयरन व ओमेगा-३ जैसे गुण भरपूर मात्रा में होते हैं। ओमेगा-3 हमारे शरीर में बनता नहीं है, इसे हमें बाहरी स्रोतों से प्राप्त करना पड़ता है। इसलिए शाकाहारी लोगों के लिए अलसी बेहतर विकल्प है।
तेल भी उपयोगी
अलसी के बीजों से तैयार तेल को रात को सोते समय काजल की तरह आंखों में लगाने से नेत्र रोग दूर होते हैं। आंखों में किसी भी प्रकार की एलर्जी होने पर इसका उपयोग न करें। ध्यान रहे कि इसका तेल और बीज एक साथ प्रयोग न करें वर्ना गर्मी हो सकती है।
Super Food Hai Alsi - सुपर फूड है अलसी
Reviewed by health
on
January 26, 2019
Rating:
No comments:
Post a Comment