Recent Posts

Seo Services
Seo Services

Pairon Ke Khobsoorati Aur Phati huyi Ediyon - पैरों की खूबसूरती और फटी हुई एड़ियों

phati airion ka ilaj,phati airiyan ab nhe,phati huwi ariyan say nijat hasil kry,phati aeryon se nijat,paon ki phati hui airion ka nuskha,phati hui ariron kay najat ka nuskha,totkay pahti hui airion k leay,phati airion ka hakeemi ilaj,phati hu adi,phati hui ari,phati hui airi ka ilaj in urdu,phati arion ka ilaj

Pairon Ke Khobsoorati Aur Phati huyi Ediyon                     

Pairon Ke Khobsoorati Aur Phati huyi Ediyon - हाथों का ध्यान तो सभी करते है लेकिन पैरों की सुध लेना अक्सर भूल जाते हैं। जबकि इनकी सफाई की ओर खास ध्यान देना चाहिए।

फटी एड़ियों के लिए : नंगे पैर घूमने से पैरों में फंगस से एड़ियां फटने लगती हैं। कभी-कभी इनमें घाव हो जाता है और खून रिसने लगता है। ऐसे में दर्द से चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। मोम, वैसलीन व ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर बनाए पेस्ट को फटी एड़ियों पर रोज लगाने से एक सप्ताह में फटी एड़ियां ठीक हो जाएंगी। गुलाबजल, ग्लिसरीन व जैतून तेल को समान मात्रा में मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाने से भी लाभ होगा।

डेड स्किन के लिए -
पैरों के तलवों आदि पर मरी हुई त्वचा हटाना जरूरी है, इसके लिए गर्म पानी में शैंपू मिलाकर कुछ देर पैर उसमें रखें। उसके बाद प्यूमिक स्टोन से रगड़ कर डेड स्किन को हटाना आसान हो जाता है और पैर सुंदर दिखते हैं। इसके अलावा गरम तेल से मसाज करने पर भी डेड स्किन साफ होती है।



Pairon Ke Khobsoorati Aur Phati huyi Ediyon - पैरों की खूबसूरती और फटी हुई एड़ियों Pairon Ke Khobsoorati Aur Phati huyi Ediyon - पैरों की खूबसूरती और फटी हुई एड़ियों Reviewed by health on January 07, 2019 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.