Recent Posts

Seo Services
Seo Services

Chand Minton Mein Milegi Damakti Taucha - चंद मिनटाें में मिलेगी दमकती त्वचा

Chand Minton Mein Milegi Damakti Taucha

Chand Minton Mein Milegi Damakti Taucha            

Chand Minton Mein Milegi Damakti Taucha - चेहरे पर निखार लाने के लिए इन घरेलू नुस्खाें का काेर्इ मुकाबला नहीं है।बादाम का तेल, बेसन और नींबू पुराने समय से ही चेहरे आैर त्वचा के साैंदर्य के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं।ताे आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खाें से कैसे पाएं दमकता निखार :-

बादाम के तेल से मालिशबादाम खाना ही नहीं बल्कि बादाम का तेल भी बहुत काम की चीज है। चेहरे के लिए बादाम का तेल बहुत ही फायदेमंद चीज है। 2 दिन में एक बार बादाम के तेल से चेहरे पर मालिश कर से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। आयुर्वेद के अनुसार कहा जाता है कि इससे ब्लड फ्लो बढ़ता है और चेहरे पर चमक और निखार दोनों आते हैं।

बेसन और नींबू
बेसन और नींबू का फेसमास्क लगाने से चेहरे पर निखार आता है। लगभग 2 चम्मच बेसन और इसमें कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर पेस्ट लगाने से चेहरा तुरंत चमकने लगता है। आप चाहे तो इसमें दही और शहद भी मिला सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप इस पेस्ट को दिन में 2 बार भी लगा सकते हैं। यानि कि 2 दिन में 4 बार। जब आप 4 बार इस पेस्ट को लगा कर अपना चेहरा देखेंगे तो आपको फर्क खुद ही दिखेगा।

नारियल पानी पीएंगर्मियों के मौसम में नारियल पानी पीने के बहुत फायदे हैं। यह हमारे चेहरे को निखार तो देता ही है साथ ही हमें कई स्वास्थ्य लाभ भी देता है। नारियल पानी पीने से स्किन टोन साफ होती है, एनर्जी मिलती है, कमजोरी की समस्या दूर होती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। नारियल पानी में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे हड्डियां मजबूत होती है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण यूरिन इंफेक्शन के बचाते है।



Chand Minton Mein Milegi Damakti Taucha - चंद मिनटाें में मिलेगी दमकती त्वचा Chand Minton Mein Milegi Damakti Taucha - चंद मिनटाें में मिलेगी दमकती त्वचा Reviewed by health on January 24, 2019 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.