Recent Posts

Seo Services
Seo Services

Aap Ke Sehat se Khilvaad to Nahein Kar Rahe - आप सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे ?

Aap Ke Sehat se Khilvaad to Nahein Kar Rahe
Aap Ke Sehat se Khilvaad to Nahein Kar Rahe                 
Aap Ke Sehat se Khilvaad to Nahein Kar Rahe -लोक-लाज के चक्कर में आप सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे? नीचे दिए सवालों के जवाब देकर खुद ही परख लें कि कहीं सेहत नजरअंदाज तो नहीं हो रही।

1. मेरे लिए अपना मान-सम्मान ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है जो सेहत से भी बढ़कर है।
अ: सहमत
ब: असहमत

2. मैंने अपनी प्रतिष्ठा के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया और न कभी करने का मन है।
अ: सहमत
ब: असहमत

3. सम्मान पाने के लिए सेहत को दांव पर लगाना ही पड़ता है क्योंकि ज्यादा मेहनत जो करनी पड़ती है।
अ: सहमत
ब: असहमत

4. मेरे संस्कार ही ऐसे हैं कि कुछ भी हो जाए शान में कमी नहीं आनी चाहिए।
अ: सहमत
ब: असहमत

5. मुझे अपने और परिवार के सम्मान से ही शक्ति मिलती है। इसमें सेहत का विषय कभी आड़े नहीं आता।
अ: सहमत
ब: असहमत

6. मैं सेहत को सर्वोपरि नहीं मान सकता क्योंकि दुनिया का चलन ही मान-सम्मान को महत्व देने वाला है।
अ: सहमत
ब: असहमत

7. मेरे लिए सेहत और सम्मान दोनों अलग-अलग विषय हैं, मुझे इनमें घालमेल पसंद नहीं है।
अ: सहमत
ब: असहमत

8. मैं सेहत के लिए सजग हूं लेकिन समाज में सम्मान पाने के लिए कुछ अतिरिक्त करना ही पड़ता है।
अ: सहमत
ब: असहमत

9. मुझे सम्मान के नाम पर दिखावा पसंद नहीं, लेकिन परिवार के लिए ऐसा करना पड़ता है।
अ: सहमत
ब: असहमत

स्कोर और एनालिसिस -
आप 'चूक' कर रहे हैं : यदि आप 7 या उससे ज्यादा सवालों से सहमत हैं तो आपके विचारों से लगता है कि रोजमर्रा के जीवन और लोक-व्यवहार में आपसे चूक हो रही है। आप कथित मान-सम्मान, दिखावे या लोकलाज के चक्कर में अपनी सेहतमंदी से समझौते कर रहे हैं। लापरवाही बंद करें और झूठी शान के चक्कर में सेहत को दांव पर मत लगाएं।

आप सचमुच 'समझदार' हैं : यदि आप 7 या उससेे ज्यादा सवालों से असहमत हैं इसका मतलब आपको सेहत की कीमत पर मान-सम्मान पाना पसंद नहीं। यह अच्छी बात है कि लोग आपको सामने से भले ही पसंद न करें लेकिन पीठ पीछे आपकी तारीफ जरूर करते हैं। आपके ठोस व्यक्तित्व व अच्छी आदतों की तारीफ होती रहे इसलिए सेहत को प्राथमिकता दें, मान-सम्मान अपने आप मिलता रहेगा।



Aap Ke Sehat se Khilvaad to Nahein Kar Rahe - आप सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे ? Aap Ke Sehat se Khilvaad to Nahein Kar Rahe - आप सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे ? Reviewed by health on January 05, 2019 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.