डायबिटीज में फायदेमंद होती है विजयसार की लकड़ी/Diabetes me faidymand hotei hai vijayasaar kee lakadi

Diabetes me faidymand hotei hai vijayasaar kee lakadi
विजयसार की लकड़ी का प्रयोग डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, चर्मरोग और जोड़ों के दर्द में किया जाता है। इसे इंडियन कीनो या मालाबार कीनो भी कहते हैं। यह विशेषरूप से डायबिटीज में फायदेमंद होती है। विजयसार से इलाज को मान्यता ना सिर्फ आयुर्वेद देता है बल्कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान भी इसे प्रभावी मानता है। आइये जानते हैं विजयसार की लकड़ी के अन्य फायदों के बारे में...
उपयोग : विजयसार की लकड़ी से बने गिलास में पानी भरकर रात को रख दें इसके बाद सुबह नाश्ता करने से पहले खाली पेट इस पानी को पी लें। ये पानी एक महीने तक लगातार पीने से मधुमेह के रोगियों को लाभ होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल कम करने में भी मदद मिलती है।
आयुर्वेद -
विजयसार की पत्तियों को पीसकर इसका लेप फोड़े-फुंसियों में लगाने से फायदा होता है।
अगर विजयसार का गिलास ना हो तो एक गिलास पानी में इसकी लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा डालकर रातभर के लिए रख दें और सुबह होने पर इस पानी को पी लें।
विजयसार की पत्तियों को पीसकर इसका लेप फोड़े-फुंसियों में लगाने से फायदा होता है।
अगर विजयसार का गिलास ना हो तो एक गिलास पानी में इसकी लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा डालकर रातभर के लिए रख दें और सुबह होने पर इस पानी को पी लें।
डायबिटीज में फायदेमंद होती है विजयसार की लकड़ी/Diabetes me faidymand hotei hai vijayasaar kee lakadi
Reviewed by health
on
December 27, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment