Home Remedies - उल्टी, गैस, बुखार में मिलेगा तुरंत आराम, जानें छोटी सी लौंग के बड़े-बड़े फायदे/In vomiting, gas, fever, get relief immediately, know the great benefits of small cloves
In vomiting, gas, fever, get relief immediately, know the great benefits of small cloves
Home Remedies - लौंग का तेल दांत दर्द को फौरन दूर करता है। लौंग से सिरदर्द, जोड़ों के दर्द और गठिया में भी लाभ होता है।
लौंग मुंह में डालकर इसके रस को धीरे-धीरे चूसें इससे भूख लगती है और पाचक रस सक्रिय होते हैं।
लौंग के सेवन से पेट में गैस, एसिडिटी, और जलन दूर होने से पेट भी साफ होता है।
लौंग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता(इम्युनिटी)को बढ़ाती है।
लौंग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता(इम्युनिटी)को बढ़ाती है।
लौंग दमा, सूखी खांसी, बच्चों की हूपिंग कफ (घरघराहट के साथ खांसी) में उपयोगी है।
लौंग मुंह और सांस की दुर्गंध को दूर करती है। इससे मसूढ़े, लार ग्रंथियां, जीभ स्वस्थ रहते हैं। लौंग से गुर्दे और मूत्राशय संबंधी परेशानियां नहीं होती हैं।
लौंग मुंह और सांस की दुर्गंध को दूर करती है। इससे मसूढ़े, लार ग्रंथियां, जीभ स्वस्थ रहते हैं। लौंग से गुर्दे और मूत्राशय संबंधी परेशानियां नहीं होती हैं।
गर्भवती स्त्री, यात्रा के दौरान या बुखार आदि में उल्टी होने पर लौंग पीसकर, मिश्री के साथ खाने से आराम मिलता है।
कम्प्यूटर या ऑफिस में घंटों काम करने वाले लोगों को दिन में तीन-चार बार एक-एक लौंग मुंह में रखकर चूसनी चाहिए। इससे गैस, पेट में फुलाव और बेचैनी में राहत मिलती है।
Home Remedies - उल्टी, गैस, बुखार में मिलेगा तुरंत आराम, जानें छोटी सी लौंग के बड़े-बड़े फायदे/In vomiting, gas, fever, get relief immediately, know the great benefits of small cloves
Reviewed by health
on
December 16, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment