Outdoor games se jaldi ghatata hai vajan
अगर आप खुले वातावरण में व्यायाम करते हैं तो 12 फीसदी ज्यादा कैलोरी बर्न कर सकते हैं। घर में खुलापन न होने से एक्सरसाइज करने पर बॉडी वार्मअप होने में समय लेती है और कैलोरी धीरे-धीरे बर्न होती है।इसलिए अगर आप जल्दी से जल्दी अपना वजन घटाना चाहते ताे आउटडोर गेम्स आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेंगे। आइए जानते है किन आउटडोर गेम्स से आपकाे हाेगा फायदा : -
टेनिस खेलें:अगर आप टेनिस में परफेक्ट नहीं हैं तो अच्छी बात है। बॉल पर पकड़ बनाने के लिए कोर्ट पर भागने से कैलोरी बर्न होगी। हाथ, पांव, पेट, पीठ व आंखों के लिहाज से भी यह अच्छा खेल है।
साइकिल चलाएं:
इससे पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पेट पर चर्बी नहीं चढ़ती। साइक्लिंग से आपकी एकाग्रता बढ़ती है। एक घंटा रोजाना साइक्लिंग करने से हृदय संबंधी रोग नहीं होते।
बास्केटबॉल:
इससे कैलोरी बर्न होती है, मांसपेशियां मजबूत होती हैं और एकाग्रता बढ़ती है। इस खेल से आप लोगों से तालमेल बिठाने के गुर भी सीख सकते हैं।
बैडमिंटन:
इससे कोलेस्ट्रोल व ब्लड प्रेशर कम होता है और हृदय की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। बैडमिंटन खेलने से वजन तेजी से कम होता है।
Fitness samachar - आउटडोर गेम्स से जल्दी घटता है वजन Outdoor games se jaldi ghatata hai vajan
Reviewed by health
on
December 12, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment