Recent Posts

Seo Services
Seo Services

जानिए रक्त के बारे में ये खास बातें/Jaanie blood ke baare me ye khaas baten

Jaanie blood ke baare me ye khaas baten,blood,blood type,blood pressure,blood transfusion,blood types,blood group,red blood cell,types of blood cells,what is blood,facts about blood,biology,nervous about blood draw,gk in english about blood,blood facts,blood cells,blood gk hindi,blood countess,general knowledge all about blood,o-type blood,a-type blood,b-type blood,type blood

Jaanie blood ke baare me ye khaas baten


जिस तरह से हमारी सांस लेने की प्रक्रिया चलती रहती है उसी तरह से शरीर में भी ब्लड का फ्लो होता रहता है। रक्त हमारे शरीर के हर छोटे-बड़े अंग के लिए जरूरी है। आइये जानते हैं रक्त के बारे में कुछ खास बातें...
ब्लड के प्रकार -
रेड ब्लड सेल्स
यह सेल्स शरीर में ऑक्सीजन को पहुंचाने का काम करती हैं। हर सेल्स में एक प्रोटीन होता है जिसे हीमोग्लोबिन कहते हैं।
वाइट ब्लड सेल्स -
यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखती हैं जिनसे हम विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ पाते हैं।
प्लेटलेट्स काउंट -
यह शरीर में खून का थक्का बनाती हैं। जब हमें कोई चोट लगती है तो खून के बहाव को यही प्लेटलेट्स रोकती हैं।
बच्चों में खून की कमी -
ज्यादातर माता-पिता बच्चे के 1 साल से ऊपर होने तक उसे दूध ही पिलाते हैं। दूध में आयरन काफी कम होता है जिससे बच्चा एनीमिक हो जाता है। इसलिए छह माह के बाद बच्चे को दूध के अलावा अन्य चीजें भी खिलाएं।
ऐसे होता है ब्लड प्यूरीफाई -
रक्त फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर हृदय की बायीं ओर से गुजरते हुए पूरे शरीर में ऑक्सीजन को पहुंचाता है और फिर दोबारा हृदय की दांयी ओर से होकर फेफड़ों तक पहुंचता है। यह प्रक्रिया ऐसे ही चलती रहती है।
रक्त संबंधी बीमारियां -
एनीमिया : शरीर में आयरन की कमी से होता है।
इलाज : हरी सब्जियां, फल व पौष्टिक आहार लें।
ताकत देता है ब्लड -
हम जो भी कुछ खाते हैं वह आहार नली में जाकर पाचन प्रक्रिया के बाद रक्त में एब्जोर्ब हो जाता है। फिर रक्त इन पोषक तत्वों को लिवर में ले जाता है जहां शरीर की जरूरत के हिसाब से इनका बंटवारा हो जाता है।
खानपान सुधारें -
शरीर में रक्त निर्माण के लिए हरी सब्जियां, सलाद और फल खाएं। व्यायाम करें ताकि पसीना निकले इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से होता है। रोजाना प्राणायाम करें ताकि फेफड़ों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन जाए।
आप करें रक्तदान -
स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18-60 साल तक हो, वजन 48 किलोग्राम से ज्यादा, हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम प्रति डेसिलीटर, लंबे समय से कोई बीमारी ना हो, वह तीन माह के अंतराल में एक बार रक्तदान कर सकता है।
ब्लड टेस्ट से जानकारी -
शरीर में होने वाली अधिकतर बीमारियों के बारे में ब्लड टेस्ट से ही पता चलता है। इसके जरिए एचआईवी, एनीमिया, थायरॉइड, कोलेस्ट्रॉल, हैपेटाइटिस सी व बी, डायबिटीज, ब्लड कैंसर, किडनी संबंधी रोग, थैलेसीमिया, डेंगू, मलेरिया और लिवर में तकलीफ आदि के बारे में पता चल पाता है।

जानिए रक्त के बारे में ये खास बातें/Jaanie blood ke baare me ye khaas baten जानिए रक्त के बारे में ये खास बातें/Jaanie blood ke baare me ye khaas baten Reviewed by health on December 25, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.