Recent Posts

Seo Services

हेल्दी डाइट से मिलेगा बालों को पोषण Heldi dait se milega balon ko poshan

Seo Services
बालों के लिए भोजन,अगर खाएंगी ये फूड,लाइफस्‍टाइल,बीमारियों,बाल बनेंगे बेहतर,बालों के लिए डाइट,बालों के लिए खाना,डायट सोडा,बालो का खाना,बालों के लिए खानपान,एंटीऑक्‍सीडेंट 
Heldi dait se milega balon ko poshan
बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बनाने के लिए हम तेल, शैंपू, मेहंदी, अंडा, शिकाकाई, महंगे हेयर उत्पाद और न जाने क्या-क्या करते हैं। लेकिन डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार इनसे बाल सिर्फ बाहरी तौर पर ही चमकदार होते हैं। इन सभी चीजों के इस्तेमाल से बाल अंदर से मजबूत नहीं होते हैं। इस लिए आपके बालों को अंदर से मजबूत बनाने के लिए कुछ खास तरीके बता रहे हैं।

इस लिए होते हैं बाल काले -
बालों का रंग काला मेलानिन पिगमेंट के कारण होता है। यह पिगमेंट त्वचा के अंदर बालों की जड़ों में होता है। जब मेलानिन की मात्रा शरीर में कम हो जाती है, तो हमारे बालों का रंग हल्का काला हो जाता है और जब मेलानिन पिगमेंट बॉडी में खत्म हो जाता है तो बालों का रंग सफेद हो जाता है। मेलानिन की मात्रा शरीर में कम हो गई है तो बेहतर खानपान से इसे ठीक किया जा सकता है।

रिबॉन्डिंग से नुकसान -
रिबॉन्डिंग या हेयर स्ट्रेटनर का प्रयोग न करें। इससे बाल बेजान व रूखे हो जाते हैं। रिबॉन्डिंग से खराब हुए बाल मेडिकल ट्रीटमेंट से भी ठीक नहीं होते। नए बाल आने के बाद ही इसमें सुधार होता है।

सवाल
क्या बालों में तेल लगाना जरूरी ?

एक्सपर्ट राय: तेल लगाने से बाल लंबे नहीं होते, बल्कि सिर की त्वचा रूखी नहीं रहने से डैंड्रफ नहीं होता। 
इससे बाल चमकदार व मुलायम होते हैं।

सवाल
ज्यादा शैंपू से नुकसान

राय: बाल तैलीय हैं तो रोजाना शैंपू करने से कोई नुकसान नहीं। यह सिर्फ बालों को साफ करने का काम करता है। बाल रूखे हैं तो रोजाना शैंपू न करें इससे बालों का नैचुरल ऑयल कम हो जाता है।

सवाल
ग्रोथ रोकते हैं दो मुंहे बाल

राय : बाल जड़ों से बढ़ते हैं, सिरों से नहीं। शरीर में कैल्शियम की कमी से दो मुंहे बाल होते हैं। ट्रिमिंग करवाने के बाद ये दिखाई नहीं देते लेकिन ये कोई स्थायी इलाज नहीं है। बाल बढ़ने के बाद दोबारा से दो मुंहे बाल निकलने लगते हैं इसलिए खाने में कैल्शियम की मात्रा बढ़ाएं व मेडिकल ट्रीटमेंट लें।

सही रूटीन अपनाएं -
हैल्दी बालों के लिए खाने में प्रोटीन,विटामिन कैल्शियम व आयरन लें। जल्दी सोने व जल्दी उठने की आदत डालें, ब्रेकफास्ट जरूर करें और खूब पानी पीएं। महिलाओं में आयरन व कैल्शियम की कमी से बाल झड़ते हैं, जबकि पुरुषों में गंजेपन का कारण सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन का असंतुलन है। हरी सब्जियां खाने के बजाय आजकल बच्चे जंक फूड ज्यादा खाते हैं। जिससे आए दिन उनका पेट खराब रहता है और उनके बाल भी सफेद हो जाते हैं।

योगा भी फायदेमंद -
मानसिक तनाव से भी बाल झड़ते हैं, इसलिए भ्रामरी प्राणायाम, पवनमुक्तासन और मत्स्यासन जैसे योगासन करें।

ये खाएं...
अखरोट में बायोटीन होता है जो बालों को बढ़ाता है, झड़ने और दो मुंहे होने से रोकता है।
पालक व हरी पत्तेदार सब्जियों में मौजूद आयरन बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है। दूध में मौजूद कैल्शियम बाल झड़ने नहीं देता। एक गिलास दूध काफी है। मछली का ओमेगा थ्री फैटी एसिड, विटामिन बी-12 व आयरन बालों को चमकदार बनाता है। नारियल पानी से शरीर में पानी की कमी नहीं होती, जिससे रूसी नहीं होती।

ये भी है जरूरी -
ज्यादा गर्म पानी से बाल न धोएं। इससे बालों का नैचुरल ऑयल खत्म होता है।
मेंहदी, अंडा और दही बालों की चमक बढ़ाने व डैंड्रफ हटाने का काम करते हैं।
आंवले का रस या तेल लगाने कीबजाय आंवले खाएं। बालों में कलरिंग के लिए हिना, आंवला व शिकाकाई लगाएं।



हेल्दी डाइट से मिलेगा बालों को पोषण Heldi dait se milega balon ko poshan  हेल्दी डाइट से मिलेगा बालों को पोषण  Heldi dait se milega balon ko poshan Reviewed by health on December 04, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.