Recent Posts

Seo Services
Seo Services

बच्चों को मोबाइल फोन से रखें दूर, हो सकती है ये गंभीर बीमारी/Bachchon ko mobile phone se rakhen door, ho sakati hai ye gambheer bimari

Bachchon ko mobile phone se rakhen door, ho sakati hai ye gambheer bimari

Bachchon ko mobile phone se rakhen door, ho sakati hai ye gambheer bimari


16 साल से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक मोबाइल उपभोक्ताओं की कुल संख्या में से करीबन 20 से 30 फीसदी यूजर्स 16 साल की उम्र के हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों के दिमाग पर वयस्कों के मुकाबले मोबाइल फोन का ज्यादा असर होता है।
बाल रोग विशेषज्ञ के अनुसार माता-पिता को बच्चों को मोबाइल फोन से दूर ही रखना चाहिए। दो साल की उम्र से लेकर आठ साल तक के बच्चों की कोशिकाओं का तेजी से विकास होता है लेकिन मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से उनका विकास अवरुद्ध हो सकता है और कई मामलों में स्थिति गंभीर होने पर बच्चों मे सीखने की क्षमता प्रभावित हो सकती है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी रहता है।
आजकल ज्यादातर बच्चे मम्मी-पापा के मोबाइल फोन में गेम्स खेलते रहते हैं। इस दौरान वह गेम के कैरेक्टर से खुद को जोड़कर आक्रामक व्यवहार करने लगते हैं। धीरे-धीरे वे हर बात पर चिड़चिड़े हो जाते हैं, साथी दोस्तों से भी उनकी नहीं बनती और वे टीचर के साथ भी दुव्र्यवहार करते हैं। इसलिए माता-पिता बच्चे को मोबाइल फोन देने की बजाय उन्हें आउटडोर गेम्स जैसे फुटबॉल, बैडमिंटन आदि खेलने के लिए कहें ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।



बच्चों को मोबाइल फोन से रखें दूर, हो सकती है ये गंभीर बीमारी/Bachchon ko mobile phone se rakhen door, ho sakati hai ye gambheer bimari बच्चों को मोबाइल फोन से रखें दूर, हो सकती है ये गंभीर बीमारी/Bachchon ko mobile phone se rakhen door, ho sakati hai ye gambheer bimari Reviewed by health on December 21, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.