Recent Posts

Seo Services
Seo Services

World AIDS Day - देश में हर साल सामने आ रहे हैं एड्स के 80 हजार नए मामले

do karatbars sell real gold bars,law,ola awoliyi,controlled,karatbars gold team (kgt),only,policy,control,history,relations,presidency,glen murray,gold bullion,karatbars gold,gold investment,karatbars cash gold,bigstevefromengland,united states (country),concert band (musical group),from homeless to karatbars vip


Desh mein har sal samne aa rahe hain Aids ke 80 hajar nae mamle
World AIDS Day - देश में एचआईवी संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले सात साल में इसमें 27 प्रतिशत की कमी आयी है। इसके बावजूद हर साल 80 से 85 हजार लोग एचआईवी के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र एचआईवी एवं एड्स कार्यक्रम 'यूएन एड्स' के भारत में निदेशक डॉ. बिलाली कमारा ने आज एक दिसंबर विश्व एड्स दिवस के मौके पर कहा कि भारत ने एचआईवी संक्रमण रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है, लेकिन हर साल देश में एचआईवी संक्रमण के 80 हजार से ज्यादा मामले आना स्वीकार्य नहीं है।
बिलाली ने विश्व एड्स दिवस पर दिल्ली मेंआयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने एचआईवी नियंत्रण की दिशा में अच्छी प्रगति की है। इसकी जाँच और उपचार में निश्चित रूप से उपलब्धि अच्छी रही है। लेकिन, संक्रमण के नए मामले अब भी ङ्क्षचता का विषय है। हर साल 80 से 85 हजार लोगों का संक्रमित होना स्वीकार्य नहीं है। हम इसके साथ नहीं रह सकते। यह स्वीकार्य नहीं है।
कमारा ने बताया कि वर्ष 2010 से 2017 के दौरान संक्रमण के नए मामलों में 27 प्रतिशत की कमी आई है। इसके बावजूद, हमें आत्मसंतोष से बचना होगा। हम इससे कहीं बेहतर कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं। उच्चतम न्यायालय द्वारा धारा 377 को रद्द करने के फैसले को कमारा ने दुनिया का ''सबसे सुंदर' फैसला बताते हुये कहा कि यह दुनिया के अन्य देशों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।



World AIDS Day - देश में हर साल सामने आ रहे हैं एड्स के 80 हजार नए मामले World AIDS Day - देश में हर साल सामने आ रहे हैं एड्स के 80 हजार नए मामले Reviewed by health on December 01, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.