Recent Posts

Seo Services
Seo Services

अब इस तरह गतए अपना मोटापा Ab is tarah gatae apna motapa

motapa kam karne ka upay,motapa ghatane ke upay,pet ki charbi ghatane ke tarike,motapa kaise kam kare,motapa kam karne ke upay,motapay ka ilaj,motapa kam karne ke tarike,motapa kam karne ke nuskhe hindi me,patle hone ke tarike,vajan kam karne ke upay,pet kam karne ke upay,कमर और पेट कम करने के उपायAb is tarah gatae apna motapa
हर इंसान की इच्छा होती है कि वह फिट दिखे, लेकिन आज की भागदाैड भरी जिंदगी के समय ना मिलने के कारण लोग अपनी फिटनेस का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। जिसकी वजह से वे कम उम्र में ही मोटापे का शिकार हो रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ एेसे टिप्स जिन्हें अपनी दिनचर्या में शामिल कर आप आपने मोटापे को कम कर सकते हैं, ताे आइए जानते है वाे टिप्स :-
एक्‍सरसाइज
मसल्स को टोन करने के लिए स्टेबिलिटी बॉल एक्सरसाइज करें। इससे पेट की मांसपेशियां 40 फीसदी ज्यादा और साइड एब्स 47 फीसदी ज्यादा एक्टिव होंगे। इस एक्सरसाइज से पेट के भीतरी मांसपेशियां भी अच्छी तरह से पुष्ट होंगी। साथ ही टोटल बॉडी वेट ट्रेनिंग भी अपनाएं। टोटल बॉडी रेजिस्टेंस रूटीन को कार्डियो के साथ करें तो दो गुना ज्यादा फैट कम होगा। एक्सपटर्स कहते हैं कि वेट लिफ्टिंग और एक्स्ट्रा प्रोटीन की वजह से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है।
वाॅॅॅकिंग
वॉक करना एक अच्छी एक्‍सरसाइज है, इससे कसरत के 90 फीसदी फायदे मिल जाते हैं। इसके अलावा, 20 बार सूर्य नमस्कार भी कर लें तो बहुत अच्छा है। साथ में, हाथों का मूवमेंट और थोड़ा स्ट्रैच भी करना चाहिए। जिनके पास वक्त नहीं है, वे सिर्फ वॉक भी कर सकते हैं। एक मील चलने से 100 कैलरी तक बर्न होती हैं। हफ्ते में अगर तीन दिन दो-दो मील की वॉक करें तो हर तीसरे हफ्ते आधा किलो वजन कम हो सकता है।
डेयरी उत्‍पाद
दूध और दही में पाया जाने वाला कैल्शियम पेट में अधिक फैट को जमा नही होने देता। डेयरी उत्पादों में एक ओर संयुग्मित लिनोलेइच एसिड पाया जाता है जो पेट के फैट को खत्म करने का अच्‍छा स्रोत हैं। अमेरिकी पत्रिका ‘क्लिनिकल न्यूट्रीशन' के मुताबिक वजन घटाने पर दो साल तक हुए इस अध्ययन के मुताबिक दूध न पीने वाले लोगों की अपेक्षा दूध पीने वालों के वजन में कमी देखी गई।
फाइबर युक्‍त भोजन
ज्यादा से ज्यादा फाइबर युक्त भोजन खाएं। यह आपके शरीर को कोलेस्‍ट्रोल से बचाता है। साथ ही उसे आपके शरीर से बाहर करता है। फाइबरयुक्‍त भोजन आपके शरीर की एक्‍स्‍ट्रा कैलोरी को भी बर्न करता है। इससे आप लंबे समय तक खुद को भूखा महसूस नहीं करेंगे। रेशे वाला भोजन करेंगे तो आप ज्यादा भी नहीं खा पाएंगी।
पर्याप्‍त नींद
कहते हैं अगर आप अच्‍छी तरह सो पाते हैं तो आपकी सेहत ठीक है। नींद हमें कई बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है। पर्याप्‍त नींद हमारे भूख हार्मोन घेर्लिन और लेप्टिन को नियंत्रित करता है। ठीक से ना सोने वालों को अधिक भूख लगती है, जिसका सीधा असर उनके वजन पर पड़ता है। अमेरिका के ओरेगन स्थित पार्टलैंड के कैसर परमानेंट सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च के शोधकर्ताओं ने पाया कि पर्याप्त नींद और तनाव से दूर रहने वाले लोग वजन कम करने में ज्यादा कामयाब रहे है।



अब इस तरह गतए अपना मोटापा Ab is tarah gatae apna motapa अब इस तरह गतए अपना मोटापा Ab is tarah gatae apna motapa Reviewed by health on December 02, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.