Recent Posts

Seo Services
Seo Services

कोलेस्ट्राल नियंत्रण से अल्जाइमर का खतरा कम करता है

कोलेस्ट्रोल,एलडीएल कोलेस्ट्रोल,एचडीएल कोलेस्ट्रोल,कोलेस्ट्रॉल के लिए आहार,एलडीएल,कोलेस्ट्रॉल को कैसे काबू करें,कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोग में सम्बन्धCholesterol niyantran se aljaimar ka khatra kam karta hai
कोलेस्ट्राल की मात्रा शरीर में नियंत्रित रहने से अल्जाइमर रोग होने का खतरा कम रहता है। शोधकर्ताओं ने स्मरणशक्ति में ह्रास और हृदय रोग के बीच आनुवंशिक संबंधों का पता लगाया है।
शोध में 15 लाख लोगों के डीएनए की जांच के बाद पता लगाया गया है कि हृदय रोग होने यानी ट्राइग्लिसराइड एवं कोलेस्ट्राल स्तर (एचडीएल, एलडीएल और कुल कोलेस्ट्राल) बढऩे से अल्जाइमर का खतरा रहता है।
हालांकि ऐसे जीन जो बॉडी मास इंडेक्स और टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ाते हैं, उनका संबंध अल्जाइमर का खतरा बढ़ाने में नहीं पाया गया।
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर सेलेस्टे एम. कार्च ने कहा, ''जो जीन लिपिड मेटाबालिज्म को प्रभावित करता है, उसका संबंध अल्जाइमर रोग बढ़ाने के कारक के रूप में पाया गया है।"
स्कूल ऑफ मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर राहुल एस. देसिकन ने कहा कि इस तरह सही जीन और प्रोटीन को अगर लक्षित किया जाए और कोलेस्ट्राल एवं ट्राइग्लिसराइड को नियंत्रित रखा जाए तो कुछ लोगों में अल्जाइमर के खतरे को कम किया जा सकता है।
शोध में यह पाया गया कि डीएनए का जो अंश हृदय रोग का खतरा बढ़ाता है, वह अल्जाइमर रोग का खतरा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है।यह शोध एक्टा न्यूरोपैथोलोजिका में प्रकाशित हुआ है।



कोलेस्ट्राल नियंत्रण से अल्जाइमर का खतरा कम करता है  कोलेस्ट्राल नियंत्रण से अल्जाइमर का खतरा कम करता है Reviewed by health on November 13, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.