
Aaram kab karna chahie jane iske bare men
क्या आप खुद को एक आलसी, आरामी-जीव के रूप में पेश करते हैं? अपनी आरामी जीव वाली आदतों को लेकर जवाब विकल्प (अ) सहमत या (ब) असहमत में से एक को चुनिए और खुद को परखिए।
1. आपको आराम करना बहुत ज्यादा पसंद है, भले ही वह कभी भी हो, कैसा भी हो?
अ: सहमत ब: असहमत
2. आप 24 घंटों में 8 घंटे से सोने के अलावा आराम के लिए मौका ढूंढ़ते हैं?
अ: सहमत ब: असहमत
3. कई बार आपकी 'आराम मुद्रा' के पीछे कोई बहाना या किसी व्यक्ति अथवा काम से बचने की कोशिश होती है?
अ: सहमत ब: असहमत
4. आप 'सेहत के लिए आराम की बजाय 'आराम में सेहत' ढूंढ़ते हैं?
अ: सहमत ब: असहमत
5. आप 'आरामी-जीव' इसलिए बन जाते हैं क्योंकि आपका काम बहुत थकाऊ और उबाऊ है?
अ: सहमत ब: असहमत
6. आप आलसपन की आदत को आराम करना मानते हैं, हालांकि अपनी सच्चाई खुद जानते हैं?
अ: सहमत ब: असहमत
7. आप आराम के लिए बिस्तर पर या कहीं और पड़े हों तो बजाय झपकी लेने के सिर्फ सोचते रहते हैं?
अ: सहमत ब: असहमत
8. ऐसा भी होता है कि आराम करने के बाद आप खुद को पहले से ज्यादा थका और परेशान पाते हैं?
अ: सहमत ब: असहमत
9. आपने आराम करने के सही तरीकों के बारे में कहीं से कोई ज्ञान हासिल नहीं किया?
अ: सहमत ब: असहमत
स्कोर और एनालिसिस
'आरामी जीव' हैं आप: अगर आप सात या उससे ज्यादा (अ) विचारों से सहमत हैं तो आपके बारे में प्रचलित है कि आप 'आरामी-जीव' हैं। आपको भी पता है कि बेकार में पड़े रहने से कुछ मिलने वाला नहीं, लेकिन आपकी आदत बदल नहीं रही। आराम जरूरी है लेकिन इतना नहीं कि सेहत, काम और संबंधों पर बुरा असर पड़े।
आराम आपके लिए 'औषधि, है: यदि आप सात या उससेे ज्यादा (ब) विचारों से असहमत हैं तो आप आराम तब करते हैं जब जरूरत होती, जैसे कि कोई औषधि लेना।यही वजह है कि काम कभी भी आपके व्यवहार और रिश्तों में आड़े नहीं आता।
Aaram kab karna chahie jane iske bare men
Reviewed by health
on
November 11, 2018
Rating:
No comments:
Post a Comment