Recent Posts

Seo Services
Seo Services

रोज सुबह अपने बिस्तर को ठीक ढंग से समेट कर रखने के फायदे Roj subah apane bistar ko theek dhang se samet kar rakhne ke phayde

how to make a bed- how to put a bed sheet on a bed,how to put flat sheet on a bed,how to put bed sheet perfectly,बिस्तर कैसे तैयार कैसे करें,simplify your space,anterior head carriage,pronated shoulders,how to put sheets on a bed,how to make bed perfectly,how to make a bed,how do i make my bed,forward head postureRoj subah apane bistar ko theek dhang se samet kar rakhne ke phayde
दी पावर ऑफ हैबिट किताब के लेखक चाल्र्स डुहिग का कहना है कि रोज सुबह अपने बिस्तर को ठीक ढंग से साफ करने और तकिए, चादर आदि कायदे से समेट कर रखने से व्यक्ति की प्रोडक्टिविटी में इजाफा होता है। बजट के मुताबिक चलने का कौशल बढ़ता है और खुशी का अहसास होता है।

की-स्टोन हैबिट : बिस्तर समेटना एक 'की-स्टोन हैबिट' है। ऐसी आदतें बचपन से ही विकसित कर लेनी चाहिए। इससे दूसरी अच्छी आदतें और संस्कार विकसित करने में काफी मदद मिलती है। घर का माहौल भी व्यवस्थित रहता है। आपको काम करते देख घर के दूसरे सदस्य भी काम करने के लिए प्रेरित होते हैं।

जैसा बिस्तर वैसा दिमाग -
'हैंड वाश कोल्ड' एवं 'मम्मा जोन' की लेखक केरन मिलर कहती हैं कि सुबह बिस्तर की जो स्थिति होती है, वही हमारे दिमाग की होती है। जब हम अपने बिस्तर को बेतरतीब और फैला हुआ छोड़ देते हैं, तो दिन की शुरुआत सुस्त हो जाती है। लेकिन सुबह बिस्तर कायदे से समेटने और सजाने से सुस्ती दूर होकर काम करने की एनर्जी और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।



रोज सुबह अपने बिस्तर को ठीक ढंग से समेट कर रखने के फायदे Roj subah apane bistar ko theek dhang se samet kar rakhne ke phayde रोज सुबह अपने बिस्तर को ठीक ढंग से समेट कर रखने के फायदे Roj subah apane bistar ko theek dhang se samet kar rakhne ke phayde Reviewed by health on December 04, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.