Recent Posts

Seo Services
Seo Services

Beauty tips hindi - ये घरेलू नुस्खे पूरी करेंगे सुंदर, चमकदार अाैर मुलायम पैराें की चाहत/These home remedies will satisfy beautiful, shiny and soft para

These home remedies will satisfy beautiful, shiny and soft para

These home remedies will satisfy beautiful, shiny and soft para


जहां आपके पैराें की खूबसूरती किसी काे भी आपकी आेर आकर्षित कर सकती है, वहीं गंदे पैराें की वजह से आपकाे हंसी का पात्र बनाया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे के साथ-साथ अपने पैराें की खूबसूरती का भी ध्यान रखें। आइए देखें घरेलू नुस्खाें से कैसे बनाना है पैरों को गोरा व् सुन्दर :
नीबू ,शहद का मिश्रण
एक छोटी कटोरी में थोड़ा सा शहद डाले फिर उसमे नीबू की कुछ बूंदे मिलाए। फिर इस मिश्रण में एरंड के तेल मे मिलाकर अपने पैरो पर 15-20 मिनट मले। इसके पश्चात पैरों को धो लें।इससे आपके पैर चमकदार आैर मुलायम हाे जाएंगे।
हल्दी,बेसन व दही का मिश्रण
दही में हल्दी एवं बेसन को मिलाये।और इस मिश्रण काे अपने पैराें पर मलै। एेसा करने से आपके पैराें के दाग-धब्बे गायब हाे जाएंगे।
ग्लिसरीन का लाेशनशहद,नीबू का रस ,ग्लिसरीन को जैतून के तेल में मिलाएं और इस लोशन को एक बोटल में भर लें।रात काे पैराें काे अच्छी तरह से धोने के बाद इस लाेशन से मालिश करें। नियमित इस्तेमाल करने से आपके पैर गुलाबी हाे जाएंगे।
एरंड के तेल की मालिश
अपने व्यस्त समय में से 5 मिनट निकालकर पैराें पर एरंड तेल की मालिश करें। इससे कुछ ही दिनाें में आपके पैर चमकदार हाे जाएंगे।
दलिया से मुलायम बनेंगे पैर
दलिया,ग्लिसरी एवं औलिव आॅॅॅयल के मिश्रण से पैरों की नियमित मालिश करें। इससे पैर मुलायम हाेते हैं।
कच्चे दूध की मालिश
हाथ व पैराें पर कच्चे दूध की मालिश करने से वे चमकदार हाेते हैं।


Beauty tips hindi - ये घरेलू नुस्खे पूरी करेंगे सुंदर, चमकदार अाैर मुलायम पैराें की चाहत/These home remedies will satisfy beautiful, shiny and soft para Beauty tips hindi - ये घरेलू नुस्खे पूरी करेंगे सुंदर, चमकदार अाैर मुलायम पैराें की चाहत/These home remedies will satisfy beautiful, shiny and soft para Reviewed by health on December 19, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.