Recent Posts

Seo Services
Seo Services

घरेलू नुस्खों से त्वचा को बनाए मुलायम Gharelu nuskhon se banae twacha ko mulayam

रूखी त्वचा का कारण,गोरी त्वचा कैसे पाए,घरेलू नुस्खा,घरेलू नुस्खे,घरेलू नुस्‍खे,होठों को गुलाबी,रूखी त्वचा की देखभाल,रूखी त्वचा के लिए उपाय,हुई त्वचा को,बालों को लंबा

Gharelu nuskhon se banae twacha ko mulayam
सर्दियाें के माैसम में ठंडी हवाएं आपकी त्वचा से नमी चुरा लेती हैं।खासकर चेहरे की नमी जिसकी वजह से आपका चेहरा बेजान सा लगने लगता है। त्चचा पर यह माैसमी असर हाेता है पर इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि आप अपनी त्वचा के प्रति लापरवाह हो जाएं। आइए जानते है सर्दियाें में त्वचा की देखभाल के कुछ खास टिप्स :-

चेहरे की क्लीनिंग

- त्वचा को सुंदर और हेल्दी बनाने के लिए चेहरे की क्लीनिंग, मॉइश्चराइजिंग और स्क्रबिंग जरूरी है। दिन भर की धूल और प्रदूषण के असर को खत्म करने के लिए त्वचा की सही तरह से सफाई करना जरूरी है।इसके लिए दिन में दो बार किसी अच्छे मेडिकेटेड फेस वॉश से चेहरा साफ करें। मृत त्वचा को हटाने के लिए माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें, लेकिन हफ्ते में तीन बार से ज्यादा न करें।
- अपने चेहरे पर ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर पर ही किसी अच्छे बॉडी लोशन या मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें। यह त्वचा के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।

मुंहासों के लिए गुनगना पानी

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो अपने चेहरे पर बार-बार हाथ न लगाएं। स्किन को ज्यादा रगड़ें भी नहीं। खासतौर से दानों और मुंहासे से तो बिल्कुल भी छेड़छाड़ न करें।यदि आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा कोमल रहे, तो ज्यादा गरम पानी के बजाय गुनगुने पानी का प्रयोग करें। ज्यादा गर्म पानी से आपकी त्वचा रूखी हो सकती है।

लिप बाम लगाएं

बदलते मौसम में होंठ फटने की शिकायत आम हो जाती है। ऐसे में आपको होंठों की देखभाल पर ध्यान देना भी जरूरी है। होंठों पर पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन यूज करें। लिप बाम लगाना भी ठीक रहेगा।इसके अलावा सोने से पहले होंठों पर मलाई या ऑलिव ऑयल लगाएं। होंठों के लिए यह काफी फायदेमंद होता है।



घरेलू नुस्खों से त्वचा को बनाए मुलायम Gharelu nuskhon se banae twacha ko mulayam घरेलू नुस्खों से त्वचा को बनाए मुलायम Gharelu nuskhon se banae twacha ko mulayam Reviewed by health on December 05, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.