 sardiyon mein methee ke sevan se hone vaale phaayadon ke baare mein jaanen
sardiyon mein methee ke sevan se hone vaale phaayadon ke baare mein jaanen
का नाम उन खास औषधियों में शामिल है, जो लाभदायक होती हैं। यह भूख बढ़ाने में सहायक होती है। मेथी में कड़वापन उसमें उपस्थित पदार्थ 'ग्लाइकोसाइड' के कारण होता है। मेथी में फास्फेट, लेसिथिन, विटामिन डी, प्रोटीन और लौह अयस्क होता है, जो स्वास्थ्य की हर जरूरत को पूरा करते हैं। 
हरी मेथी के गुण -
रोज सुबह-शाम मेथी का रस पीने से मधुमेह में आराम मिलता है।
मेथी की सब्जी में अदरक, गर्म मसाला डालकर खाने से लो ब्लड प्रेशर में आराम होता है।
बच्चों के पेट में कीड़े हो जाने पर मेथी का 1-2चम्मच रस रोज पिलाने से फायदा होता है।
रोज हरी मेथी खाने से गैस की तकलीफ में आराम मिलता है।
मेथी को सुखाकर उसे ठंडे पानी में भिगोएं। अच्छी तरह भीगने पर मसलकर छान लें। उस पानी में शहद मिलाकर एक बार रोगी को पिलाएं तो लू में लाभ होता है। सर्दी-जुकाम के कारण जिन लोगों को हमेशा कफ की समस्या रहती हो उन्हें तिल या सरसों के तेल में गरम मसाला, अदरक एवं लहसुन डालकर बनाई गई मेथी की सब्जी खानी चाहिए।
मेथी की सब्जी में अदरक, गर्म मसाला डालकर खाने से लो ब्लड प्रेशर में आराम होता है।
बच्चों के पेट में कीड़े हो जाने पर मेथी का 1-2चम्मच रस रोज पिलाने से फायदा होता है।
रोज हरी मेथी खाने से गैस की तकलीफ में आराम मिलता है।
मेथी को सुखाकर उसे ठंडे पानी में भिगोएं। अच्छी तरह भीगने पर मसलकर छान लें। उस पानी में शहद मिलाकर एक बार रोगी को पिलाएं तो लू में लाभ होता है। सर्दी-जुकाम के कारण जिन लोगों को हमेशा कफ की समस्या रहती हो उन्हें तिल या सरसों के तेल में गरम मसाला, अदरक एवं लहसुन डालकर बनाई गई मेथी की सब्जी खानी चाहिए।
सर्दियों में मेथी के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में जानें 
![सर्दियों में मेथी के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में जानें]() Reviewed by health
        on 
        
November 19, 2018
 
        Rating:
 
        Reviewed by health
        on 
        
November 19, 2018
 
        Rating: 
       
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment