Recent Posts

Seo Services
Seo Services

एक चम्मच शहद के साथ जल्द माेटापा घटाती हैं ये चीज Shahad jald motapa ghatati hai


हल्दी के पानी का सेवन,हल्दी के फायदे,अलसी के फायदे,हिन्दी हेल्थ टिप्स,मोटापा कम करने के उपाय,दालचीनी और शहद,एंटी-ऑसीडेंट,वजन घटाए,हल्दी वाले पानी के फायदे,ग्रीन टीShahad jald motapa ghatati hai

माेटापा कम करने में शहद एक बेदह गुणकारी आैषधी के रूप में काम करता है।शहद में ग्लूकोज व अन्य शर्कराएं तथा विटामिन, खनिज और अमीनो अम्ल भी होता है जिससे कई पौष्टिक तत्व मिलते हैं।प्राचीन काल से ही शहद को एक जीवाणु-रोधी के रूप में जाना जाता रहा है।इसके साथ ही शहद में शरीर का माेटापा घटाने के प्राक्रतिक गुण भी हाेते हैं। शहद काे लहसुन, दूछ, छाछ आदि के साथ सेवन करने से चर्बी घटती है। ताे आइए जानते हैं शहद के साथ किन चीजाें के प्रयाेग से कम हाेगा माेटापा:-

लहसुन

एक चम्‍मच शहद में लहसुन की दो से तीन कलियों को पीसकर मिक्‍स कर लें। इसके बाद एक ग्‍लास गुनगुने पानी में मिलाकर पी जाएं। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स पेट कम करने में मदद करता है।

दूध

एक ग्‍लास दूध में एक चम्‍मच शहद मिलाकर पीएं, इससे शरीर का मेटाबॉलिज्‍म बढ़ेगा और टमी कम होगा।

छाछ

छाछ में शहद मिलाकर पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्‍म बढ़ेगा, इससे शरीर सही मात्रा में कैलोरी खर्च करेगा। डाइजेशन में सुधार होगा और पेट कम होगा।

लौकी का रस

सबसे पहले लौकी का रस निकाल लीजिए, एक ग्‍लास लौकी के रस में एक चम्‍मच शहद काफी है। इसे पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्‍म बढ़ेगा। पेट की चर्बी कम होगी।

दालचीनी

एक कप पानी में दालचीनी का एक टुकड़ा उबाल लें उसके बाद उस पानी में एक चम्‍मच शहद डालकर पी जाएं। इससे आपके शरीर का एक्‍ट्राफैट बर्न होगा।



एक चम्मच शहद के साथ जल्द माेटापा घटाती हैं ये चीज Shahad jald motapa ghatati hai एक चम्मच शहद के साथ जल्द माेटापा घटाती हैं ये चीज Shahad jald motapa ghatati hai Reviewed by health on November 16, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.