Recent Posts

Seo Services
Seo Services

मटर के आटे और शहद से चेहरे पर लायें निखार, चमकदार matar ke aate aur shahad se chehre par layen nikhar, chamakadar

चेहरे को गोरा करने के उपाय,नमक और शहद से 10 मिनट में चेहरे को करें गोरा,दाग धब्बे हटाने का जबरदस्त घरेलु उपाए,चेहरे को देखते-देखते इतना गोरा कर देगा ये की देखते रह जाओगेMatar ke aate aur shahad se chehre par layen nikhar, chamakadar

चेहरे को निखारने के लिए घर में माैजूद सामान से फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं। आज हम आपकाे बताने जा रहे हैं कुछ एेसे ही फेस पैक्स के बारे में जिन के इस्तेमाल से आपकी रंगत निखर उठेगी।

मटर
मटर को सुखाकर व पीसकर बने आटे का उबटन चेहरे पर लगाने से झाइयां और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।भुनी हुई मटर के दानों और संतरे के छिलकों को दूध में पीसकर चेहरे पर लगाने से त्वचा के रंग में निखार आता है।

शहद दाग-धब्बे करें दूर

शहद के फेस पैक बनाए जा सकते है।शहद का एंटीऑक्सीडेन्ट गुण आपकी त्वचा का पोषण करने में सहायता मरम्मत के साथ करता है। यह नमी को बचाते हुए आपकी त्वचा पर अच्छी चमक लेकर आता है।
एक छोटा चम्मच शहद को मलाई (संवेदनशील त्वचा), या बेसन (ऑयली और नॉर्मल स्किन) में मिलाकर पैक को बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें फिर पानी से धो लें। शहद को बादाम तेल या दही के साथ मिलाकर पैक को बना लें। इस पैक को कोहनी और घुटनों पर अच्छी तरह से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें फिर गुनगुने गर्म पानी से धो लें। उसके बाद मॉश्चराइजर लगायें। त्‍वचा में निखार आयेगा।

मुंहासों से राहत

दालचीनी और शहद का पैक मुंहासों पर लगाकर रात भर छोड़ दें। अगले दिन सुबह इसको धो लें। इस मिश्रण का इस्तेमाल रोज करें। वैसे तो अनाज द्वारा विभिन्न प्रकार के फेशियल स्क्रब बनाए जाते हैं किन्तु शहद के से इसकी महत्ता दुगुनी हो जाती है। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं व कील को निकाल कर त्वचा की सफाई करता है। इससे घर पर ही आप फेस स्क्रब बना सकती है।

शहद का मुलायम पेस्ट

एक चम्मच बाजरे का आटा, एक चम्मच हरे मटर का पाउडर, एक चम्मच शहद तथा कुछ बूंदें गुलाब जल की लेकर इन्हें मिला कर मुलायम पेस्ट बना लें तथा अपने चेहरे में दस मिनट तक हल्के हाथ से मलें। अब देखिए बिना साबुन के प्रयोग से भी आपकी त्वचा में आभा दमक उठेगी।



मटर के आटे और शहद से चेहरे पर लायें निखार, चमकदार matar ke aate aur shahad se chehre par layen nikhar, chamakadar मटर के आटे और शहद से चेहरे पर लायें निखार, चमकदार matar ke aate aur shahad se chehre par layen nikhar, chamakadar Reviewed by health on November 10, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.