Recent Posts

Seo Services
Seo Services

ब्लीचिंग से चमकेंगे दांत Bleeching se chamkenge dant

सरसों के तेल के फायदे,सरसों के तेल के फ़ायदे,teeth whitening kit,teeth whitening at home,mustard oil for hair before and after,teeth cleaning,teeth whitening,health benefits of mustard oil in hindi,mustard oil for hair growth,mustard oil for skin in tamil,mustard oil for skin in telugu,mustard oil for skin lightening,teeth removal

 Bleeching se chamkenge dant
साफ, चमकीले, स्वस्थ आैर मजबूत दांत आपकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। इसलिए ये जरूरी हाे जाता है कि दांताें की सेहत का खास ध्यान रखा जाएं। आइए ताे जानते हैं उन तरीकाें के बारे में जिनसे दांताें काे स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री
दांतों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री की जाती है, इसमें आगे के दांतों का ट्रीटमेंट होता है।

क्राउन या कैप
दांत टूटने, रूट केनाल ट्रीटमेंट के बाद या कीड़ा लगने पर दांत को क्राउन अथवा कैप से ढक दिया जाता है। जिससे दांतों की सुरक्षा होती है। यह कैप सिरेमिक, मेटल, गोल्ड व जिरकोनिया जैसे पदार्थों से बनी होती है।
खर्च : 2-10 हजार रुपए

डेंटल डायमंड
दांतों को बिना घिसे और नुकसान पहुंचाए स्माइल को सुंदर बनाने के लिए आगे के दांतों पर डेंटल डायमंड लगाया जाता है।
खर्च : 3-4 हजार रुपए प्रति दांत

ब्रिज
किसी दांत के निकल जाने पर जब आसपास के दो मजबूत दांतों की सहायता से कृत्रिम दांत लगाया जाता है तो उसे ब्रिज कहते हैं।
खर्च : सिरेमिक ब्रिज 6-8 हजार रुपए।

ब्लीचिंग
फ्लोराइड युक्त या किसी भी अन्य कारण से जब दांतों का रंग पीला हो जाता है, तब उन्हें सफेद करने के इलाज को ब्लीचिंग कहते हैं। यह दो तरह से होती है, ऑफिस ब्लीच और होम ब्लीच। ऑफिस ब्लीच को डेंटिस्ट करते हैं और होम ब्लीच के लिए डेंटिस्ट मरीज के ऊपर व नीचे के दांतों का माप लेकर दो ट्रे तैयार करते हैं। मरीज को ये ट्रे और एक प्रकार का जैल दिया जाता है। इस जैल को ट्रे पर लगाकर मरीज को इसे रात को पहनकर सोना होता है।
खर्च : 6-10 हजार रुपए

मसूढ़ों के काले रंग को गुलाबी
कुछ लोगों के मसूढ़ों का रंग उनमें मिलेनिन पिगमेंटेशन अधिक होने के कारण काला होता है। लेजर या सामान्य सर्जरी से मसूढ़ों की ऊपरी परत को हटा दिया जाता है।
खर्च : 6-8 दांतों पर 4-5 हजार रुपए।



ब्लीचिंग से चमकेंगे दांत Bleeching se chamkenge dant ब्लीचिंग से चमकेंगे दांत Bleeching se chamkenge dant Reviewed by health on November 30, 2018 Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Powered by Blogger.